बिग बॉस 17 का आगाज हो चुका है। हमेशा की तरह इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान के इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं। 15 अगस्त को बिग बॉस के घर में 17 कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है।

घर में इन कंटेस्टेंट को गए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, लेकिन उनके बीच आपस में बवाल होना शुरू हो गया है। जहां पहले दर्शकों को मुनव्वार फारुकी और मन्नारा चोपड़ा की अनबन देखने को मिली। इसके बाद ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच लड़ाई हुई। वहीं अब विक्की जैन को किसी बात पर उनकी पत्नी अंकिता लोखंड़े ने चप्पल फेक कर मारी है।

विक्की जैन पर भड़के बिग बॉस

दरअसल हाल ही में बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में घर वाले एक दूसरे से भिड़े नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक सीन दिखाया गया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन आपस में बात करते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने घरवालों को कमरा अदला बदली को लेकर कहते नजर आए, जिसके बाद बिग बॉस ने सबके सामने विक्की जैन को खरी-खोटी सुनाई। बिग बॉस ने विक्की को कहा कि आपको दिमाग चलाने और दिखाने का इतना ही शौक है तो क्यों आप अंकिता के पीछे-पीछे मकान नंबर 1 में क्यों रह गए। कमरा नंबर 2 में जाइए दिमाग का घर है वह।

अंकिता ने विक्की जैन को मारी चप्पल

वहीं कमरा बदलने की वजह से विक्की रातभर सो नहीं पाए थे। वहीं अंकिता बार -बार उन्हें मदद के लिए बुलाती नजर आईं, लेकिन वह अंकिता को नजर अंदाज करते दिखे। फिर इसके बाद उन्होंने अंकिता से पूछा कि मेरी जैकेट कहा है, जिसके जवाब में अंकिता हकलाने लगती हैं। इसके बाद विक्की उनका मजाक उड़ाने लगते हैं तो अंकिता ने उन्हें चप्पल दे मारी। इसके बाद भी विक्की नहीं रुके और वह अंकिता का मजाक उड़ाते रहे। उन्होंने कहा कि देखो लोगों देख लो। इस देश में पतियों की क्या हालत होती है।

बिग बॉस के घर में ये कंटेस्टेंट आ रहे हैं नजर

बता दें कि बिग बॉस हाउस में बीती रात अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग धोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, सना रईस खान और सोनिया बंसल की एंट्री हो चुकी है।