Neil Bhatt Vicky Jain Fight Inside House: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) अक्सर किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिलती है। हाल ही में अभिषेक और तहलका भाई के बीच जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिली थी। बहस इस कदर बढ़ गई थी कि हाथापाई की नौबत आ गई थी। इसी बीच अब विक्की जैन और नील भट्ट के बीच एक बार फिर से तीखी बहस देखने के लिए मिली है। इस दौरान नील ने अंकिता के पति को नया टैग ‘आस्तीन का सांप’ दिया है। उन्होंने उनके बारे में और भी बातें बोली है।
दरअसल, बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर आने वाले हैं। इस दौरान ‘बिग बॉस’ घरवालों को इंटरेस्टिंग टास्क देते हैं। करण को सलमान खान की मौजूदगी में शो होस्ट करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद फिल्ममेकर कहते हैं, ‘अनुराग और विक्की को ट्रोल्स के लिए चुना है और दूसरों को भी ये अवसर दिया जाए कि वो उन्हें ट्रोल कर सकें।’ इसके बाद घरवाले विक्की और अनुराग को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।
अभिषेक ने विक्की के लिए किया ये कमेंट
इस टास्क में अभिषेक, विक्की को ट्रोल करते हैं और कहते हैं, ‘बड़ी-बड़ी बातें वड़ा पाव खाते।’ अभिषेक आगे कहते हैं कि वो इस टैग को उन्हें इसलिए देना चाहते हैं क्योंकि जब खेल विक्की के मुताबिक चलता है तो वो ऊर्जा से भरे होते हैं। पिछले हफ्ते में सलमान खान ने उनके खिलाफ कुछ बातें कहीं, जिसके बाद वो गेम में दिखना ही बंद हो गए हैं। अभिषेक ने इस टैग को देने का साथ-साथ उनका गेम में लौटने का हौंसला बढ़ाया।
नील भट्ट ने दिया टैग
इसके बाद नील भट्ट की बारी आती है और विक्की को टैग देते हैं, ‘तुझे लगता है तू सबका बाप है, पर तू आस्तीन का सांप है।’ फिर नील इस टैग को देने की वजह के बारे में बताते हैं कि ‘उनके बीच एक कॉल हुआ था, जिसमें दोनों ने घर में हंसी-खुशी से रहने का एक-दूसरे से वादा किया था। लेकिन जब भी विक्की को मौका मिला उन्होंने नील की पीठ में छूरा भोक दिया। हर मौके पर उन्हें नॉमिनेट किया।’ नील आगे कहते हैं कि उन्होंने विक्की को भाई कहा था लेकिन अब वो उन्हें आस्तीन का सांप कहना चाहते हैं।
घर से बेघर होंगे ‘तहलका भाई’, बहेंगे खूब आंसू!
इसके साथ ही वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें करण जौहर, ‘तहलका भाई’ को घर से बेघर करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद घर में सभी सदस्य रोते और बिलखते नजर आते हैं। विक्की जैन, अभिषेक और घर के सभी सदस्यों की आंखों में आंसू होते हैं। अभिषेक कहते दिख रहे हैं, ‘बिग बॉस एक बार माफ कर दो आगे ऐसा नहीं होगा।’ दरअसल, तहलका भाई का एविक्शन इसलिए होता है क्योंकि हाल ही के एपिसोड में अभिषेक और तहलका के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। यूट्यूबर, एक्टर की कॉलर पकड़ते दिखे थे। वो एपिसोड काफी अग्रेसन वाला था। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में ‘तहलका भाई’ घर से बाहर जाएंगे?