Mannara Chopra-Ankita Lokhande Fight: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के घर में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिल रहा है। इन दिनों घर में कंटेस्टेंट्स के बीच बहस का सबसे बड़ा मुद्दा खाना बनाने को लेकर है। दिल, दिमाग और दम वाले घरों के बीच ये बवाल देखने के लिए मिल रहा है। इसी बीच मन्नारा चोपड़ा और अंकितो लोखंडे के बीच एक बार फिर से तीखी बहस देखने के लिए मिली है। इतना ही नहीं मन्नारा और खानजादी के बीच भी तगड़ी बहस होती है, जिसके बाद दोनों रोने लगती हैं और प्रियंका चोपड़ा की बहन शो को छोड़ने की बात कहती हैं। चलिए बताते हैं पूरा मामला…

‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि दम और दिमाग के घरवालों ने अपने लिए खाना बना लिया लेकिन, दिल वाले लोगों के पास खाना बनाने का टाइम नहीं मिला। इसकी वजह है कि तीनों टीमों को सिर्फ एक घंटे के अंदर खाना बनाना था। ऐसे में दिमाग टीम ने अपना खाना दिल टीम को दिया ताकि वो सभी भूखे ना रखें लेकिन देरी होने की वजह से अंकिता लोखंडे भड़क जाती हैं। वो किचन ड्यूटी को लेकर दिमाग टीम को समझाने जाती हैं लेकिन इसी बीच कुकिंग टाइमिंग और स्लैब क्लीनिंग को लेकर टीवी एक्ट्रेस की मन्नारा के साथ बहस हो जाती है।

मन्नारा ने दी अंकिता को गाली

मन्नारा, अंकिता लोखंडे से कहती हैं कि उनकी टीम खुद तय कर लेगी कि उन्हें कैसे क्या करना है? इस पर अंकिता दिमाग टीम से मन्नारा के लिए कहती हैं, ‘ये बच्ची है… कोई समझाओ इसे प्लीज।’ अब इसी बात पर मन्नारा उन पर काफी भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘तुम उम्रप में बड़ी होगी, लेकिन मैं बच्ची नहीं हूं। ये क्या समझती है। सबकुछ इसे ही पता है। मैं बच्ची नहीं हूं। मैंने इससे ज्यादा फिल्में की है।’ इतना ही नहीं, प्रियंका की बहन अंकिता को गाली भी देती हैं और कहती हैं कि वो एक चालाक Bt* हैं हालांकि, मुनव्वर उन्हें समझाते हैं कि वो ऐसी भाषा का इस्तेमाल ना करें।

खानजादी से हुई मन्नारा की बहस

मामला यहीं नहीं शांत होता है। एक और प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मन्नारा चोपड़ा और खानजादी के बीच बहस हो रही है। पहले मन्नारा और खानजादी किसी चीज को लेकर बात कर रही होती हैं फिर फिरोजा खान उन्हें अपनी भाषा पर लगाम लगाने के लिए कहती हैं। इसके बाद मन्नारा और खानजादी को रोते हुए देखा जाता है और प्रियंका की बहन शो को छोड़कर जाने की बात भी कहती हैं कि उन्हें अब इस शो में नहीं रहना हैं। वहीं, एक बार फिर से मन्नारा खानजादी से बात करने की कोशिश करती हैं तो वो मना कर देती हैं और वहां बैठी अंकिता के साथ उनकी बहस हो जाती है।

कहां और कैसे शुरू हुई थी मन्नारा-अंकिता के बीच बहस?

अंकिता और मन्नारा के बीच बहस का सिलसिला पहले वीकेंड का वार से हुई थी, जिसमें अंकिता को ईशा का फेवर लेते हुए देखा गया था। इस पर मन्नारा ने उन्हें कहा था कि ‘जो अपने बॉयफ्रेंड की नहीं हुई वो किसी और की क्या होगी?’ इस पर अंकिता का गुस्सा फूट गया था और उन्हें जमकर सुनाया था। इसके बाद मन्नारा को रोते हुए देखा गया था। यहीं से इनके बीच मनमुटाव हुआ था।