सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ के तीसरे वीकेंड का वार एपिसोड में मनस्वी ममगई को एलिमिनेट कर दिया गया। घर में मॉडल का सफर काफी छोटा रहा। उन्हें महज एक हफ्ते में ही शो को अलविदा कहना पड़ा। अब ऐसे में मनस्वी मेकर्स के इस फैसले से काफी नाराज हैं। इसे लेकर उनका कहना है कि उन्हें अभी इतने जल्दी शो नहीं निकालना चाहिए था। बल्कि एक्सप्लोर करने के लिए एक और मौका देना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने घरवालों की पोल खोलत हुए अनुराग डोभाल पर गुस्सा भी निकाला है और उन्हें गद्दार और आस्तीन का सांप भी बताया है।

दरअसल, मनस्वी ममगई ने ‘बिग बॉस 17’ से बाहर आने के बाद दैनिक भास्कर के साथ बातचीत की। इस दौरान घर में बिताए समय और अपने अनुभवों के बारे में बताया। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि इस हफ्ते एलिमिनेशन नहीं होना चाहिए था या फिर अरुण श्रीकांत को घर से जाना चाहिए था। इसकी वजह को लेकर मनस्वी ने कहा कि वो सोफे पर सोते रहते हैं और वहीं खाना खाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बनी रहे, इसलिए उन्हें शो में रखा गया है। मनस्वी मेकर्स के फैसले से नाराज हैं। वो शो में ये सोचकर गई थीं कि देरी से एंट्री करना उनके लिए शायद फायदेमंद हो सकता है लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।

मनस्वी ममगई ने आग कहा कि उन्हें शो में कुद को प्रूफ करने का मौका ठीक से नहीं मिल पाया। उन्हें घर में मुद्दे उठाने का वक्त नहीं मिल पाया। उन्हें लगा कि वो अच्छा खेल रही थीं और खुद को स्ट्रॉन्ग प्लेयर मान रही थीं लेकिन, उनकी क्वालिटी फीकी पड़ गई। शो के अनुभव के बारे में बात करते हुए मनस्वी ने कहा कि उन्हें पहले तो 3-4 दिन सेटल होने में लग गए लेकिन, मौका ही नहीं मिला, यही हकीकत है।

अनुराग डोभाल को बताया ‘गद्दार और आस्तीन का सांप’

मनस्वी ममगई यहीं नहीं रुकीं उन्होंने ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल पर गुस्सा भी निकाला। उन्होंने कहा कि वो बहुत बड़े गद्दार हैं और आस्तीन के सांप हैं। ‘घर का भेदी लंका ढाए’ ये वाला वाक्या भी उन पर पूरी तरह से सूट करता है। मॉडल बताती हैं कि शुरुआत में अनुराग ने उन्हें फील करवाया कि वो उनके भाई जैसे हैं और समर्थक हैं। उन्हें लगा कि वो उनके लिए हमेशा खड़े रहेंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ जबकी घर में उन्हें सबसे पहले नॉमिनेट करने वाले वही थे। नॉमिनेशन वाली बात को लेकर मनस्वी का मानना है कि अनुराग और वो एक ही राज्य से आते हैं तो ऐसे में हो सकता है कि वो उन्हें लेकर इनसिक्योर फील कर रहे थे। उन्हें डर था कि कहीं वोट्स ना बंट जाए। उन्होंने अनुराग को इस सीजन का सबसे बुरा कंटेस्टेंट बताया।

इसके साथ ही मनस्वी का एक और बयान चर्चा में है, जो उन्होंने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को लेकर दिया है। उन्होंने दोनों के रिश्ते और झगड़े पर बात की और बताया कि इनका झगड़ा प्लान्ड है। वो शो में काफी प्लानिंग के साथ आए हैं। वो इसलिए झगड़ा करते हैं ताकि लाइमलाइट में रहें। वहीं खानजादी और मन्नारा को फेक कंटेस्टेंट कहा। मनस्वी के हिसाब से विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार अच्छा खेल रहे हैं।