‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) फेम एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) आज भले ही पर्दे से दूर हैं मगर किसी ना किसी वजह से वो चर्चा में रहती हैं। रील लाइफ में एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर खूब सुर्खियों में रही हैं। दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है लेकिन उनकी रियल लाइफ काफी ट्रेजडी भरी रही है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘तिरंगा’ से की थी और इसके बाद ‘चाइना गेट’,’वक्त हमारा है’ और ‘क्रांतिवीर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है हालांकि, बाद में वो इंडस्ट्री को छोड़कर गायब हो गईं। उनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही हैं और अब वो बिग बॉस17 में एंट्री की वजह से सुर्खियों में हैं तो चलिए बताते हैं एक्ट्रेस के बारे में…

ममता कुलकर्णी ने ‘आशिक आवार’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद अचानक पर्दे से गायब हो गई थीं। इस दौरान खबर आई थी कि वो देश से दूर भागकर जोगन बन गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो इंडस्ट्री को छोड़कर विक्की गोस्वामी के साथ भाग गई हैं और गुमनाम होकर रह रही हैं लेकिन, अब सलमान खान के शो से फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं।

ममता उस समय काफी चर्चा में रहीं जब दो हजार करोड़ के बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ था। इसमें विक्की गोस्वामी का नाम सामने आया था। बताया जाता है कि 51 साल की एक्ट्रेस ने खुद के किसी ड्रग सिंडिकेट में जुड़े होने की खबरों को खारिज किया था। लेकिन, उन्हें इस केस में प्रमुख आरोपी माना जाता है और कथित तौर पर उन्हें ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर भी बताया जाता है। वहीं, विक्की से एक्ट्रेस की शादी की चर्चा खूब रही थी लेकिन, उन्होंने इस बात को नकारा था कि उनकी शादी हुई है। उन्होंने इस बात को खुद स्वीकारा है कि उन्होंने कभी भी शादी नहीं की। हालांकि, विक्की के साथ उनके अफेयर की बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता है।

कहां और क्या कर रही हैं ममता कुलकर्णी?

वहीं, अगर ममता कुलकर्णी के बारे में बात की जाए कि वो पर्दे से दूर कहां और क्या कर रही हैं तो मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि वो इन दिनों केन्या में हैं और जोगन बन चुकी हैं हालांकि, इस बात को लेकर उनकी ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। ऐसे में अब चर्चा जोरों पर है कि वो भारत वापसी करने वाली हैं और सलमान खान के शो में दिखाई देने वाली हैं। खैर, अब तो ये तभी साफ हो पाएगा जब शो का प्रीमियर किया जाएगा।

बिग बॉस 17 में नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट

इसके साथ ही अगर ‘बिग बॉस 17’ के बारे में बात की जीए तो इस सीजन को 15 अक्टूबर से ऑन एयर किया जाएगा। इसमें ईशा मालवीय, शफक नाज, अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, हर्ष बेनिवाल, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, जय सोनी, ऋषभ जायसवाल, सचिन और सीमा हैदर के आने की चर्चा खूब है।