‘बिग बॉस 17’ अब अपने अंतिम पड़ाव में है। शो का फिनाले 28 जनवरी को होना है। अब फैंस को इसके विनर के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को विजयी बता रहे हैं। खैर, अब ये तो ग्रैंड फिनाले के दिन ही साफ हो पाएगा कि शो का विजेता कौन बनता है। इसी बीच पिछला एपिसोड दिखाया गया, जिसमें मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी के जर्नी का वीडियो दिखा गया। अब घर कंटेस्टेंट्स पुराने दिनों और विवादों को भुलाकर रिश्ते बनाते नजर आ रहे हैं। वो आपस में घर में गले मिलते दिखाई दिए। इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी घर में आते हैं और घरवालों से बातें करते हैं। इस दौरान उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई।
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Online Updates:Check
‘बिग बॉस 17’ के अपकमिंग एपिसोड के दो प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें से पहले में देखने के लिए मिल रहा है कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी घर में एंट्री करते हैं और कंटेस्टेंट्स खुशी फूले नहीं समाते हैं। ऐसे में वो घर में आने के बाद कंटेस्टेंट्स से एक्शन भरे सवाल पूछते हैं, जिसका बिग बॉस उन्हें जवाब देने के लिए कहते हैं। इसके बाद रोहित पहले अंकिता से सवाल करते नजर आते हैं कि पहले जब वो आई थीं तो उनका कहना था कि वो दिल से खेलेंगी और फिर एक्ट्रेस दिमाग लगाना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता कहती हैं कि वो इमोशनली टूट गई थीं। इसके बाद डायरेक्टर उनसे फिर से सवाल करते हैं कि ‘कौन सी अंकिता रीयल है?’
रोहित ने निकाली अभिषेक और मुनव्वर की हेकड़ी
सोशल मीडिया पर सामने आए दूसरे प्रोमो में देखा जा सकता है कि रोहित शेट्टी पहले तो अभिषेक की क्लास लगाते दिख रहे हैं। डायरेक्टर कहते हैं कि अभिषेक हमेशा विक्टम कार्ड प्ले करते हैं। मुंह के पास आकर कुछ भी बोलना ठीक नहीं था। वो रिस्पेक्ट खत्म करते चले गए। इसके साथ ही रोहित, अभिषेक से आगे कहते हैं कि लड़की पर अगली बार हाथ मत उठाना क्योंकि ये मर्दानगी वाली बात नहीं है।
इसके अभिषेक अपना पक्ष रखते हुए कहते हैं कि उसने (ईशा मालवीय) भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस पर रोहित शेट्टी उन्हें कहते दिखते हैं कि फिर रिश्ता खत्म कर देना चाहिए और इस लेवल पर मत जाओ। इसके बाद बारी आती है मुनव्वर फारूकी की। डायरेक्टर उनसे पूछते हैं कि उनको लगता है कि वो दिमाग से खेल रहे हैं? रोहित आगे कहते हैं, ‘आपने अपने बेटे के बारे में बताया फिर दूसरी लड़की का पता चला। आपको नहीं लगता कि आपने पूरा सीजन प्ले अलॉन्ग किया। लोगों को भी आपने धोखा दिया?’ इस पर प्रोमो खत्म हो जाता है और स्टैंड-अप कॉमेडियन कुछ कह ही नहीं पाते हैं।
कौन होगा शो का विनर?
बहरहाल, ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में अब महज दो ही दिन रह गए हैं। ऐसे में अब सबकी निगाहें शो के विनर पर टिकी हैं। शो में अब केवल अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे बचे हैं और सभी फिनाले में पहुंच चुके हैं। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन शो का विनर बनता है। अभिषेक कुमार भी शो में मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं। वहीं, अंकिता टीवी का जाना-माना नाम हैं, जिन्हें खूब वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही मुनव्वर फारूकी भी किसी से कम नहीं हैं। वो ‘लॉक अप’ के विजेता रह चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विनर तो इन तीनों कंटेस्टेंट्स में से ही कोई हो सकता है। अरुण माशेट्टी को लेकर बताया जा रहा है कि वो पैसों का बैग लेकर विनर की दावेदारी छोड़ सकते हैं।