सलमान खान (Salman khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी चर्चा में है। ग्रैंड फिनाले की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे इसके विनर को लेकर उत्सुकता बढ़ता जा रही है कि आखिर इसका विनर कौन बनने वाला है। इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो वायरल सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि रोहित शेट्टी घर के अंदर जाते हैं और एक-एक करके शो के कंटेस्टेंट से बात करते हैं। वो उनसे एक्शन वाले सवाल करते हैं। इसी बीच उन्होंने घर के एक सदस्य की किस्मत ही बदल दी है। उन्होंने उसे शो ऑफर किया है। वैसे ये हम नहीं कह रहे बल्कि ‘द खबरी’ की ओर से जानकारी शेयर की गई है।

Bigg Boss 17 Grand Finale Live Online Updates:Check

द खबरी के अपडेट के अनुसार, लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि रोहित शेट्टी ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट को ‘खतरों के खिलाड़ी’ ऑफर किया है। अब ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अभिषेक कुमार हैं। जी हां, आपने सही सुना। द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जाने वाले हैं। इस पर एक्टर की ओर से भी दिलचस्पी दिखाई गई है। हालांकि, वो शो के बारे में बाद में तय करेंगे कि वह ऑफर स्वीकार करेंगे या नहीं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

अभिषेक कुमार को लेकर सामने आई खबर के पास लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वो नहीं करेंगे।’ दूसरे ने लिखा, ‘अभिषेक की पर्सनैलिटी खतरों के खिलाड़ी के लिए परफेक्ट है।’ तीसरे ने लिखा, ‘अभिषेक खतरों के खिलाड़ी जीत सकते हैं।’ और चौथे ने लिखा, ‘अभिषेक का क्लौस्ट्रफोबिया उनके शो में हिस्सा लेने में रुकावट बन सकता है।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘वाव उनके कंफर्मेशन का इंतजार है।’

कौन होगा ‘बिग बॉस 17’ का विनर?

बहरहाल, ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले का सभी को इंतजार है। इसके साथ ही शो के विनर के तौर पर अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी को देखा जा रहा है। हालांकि, इसकी दावेदारी मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी के पास भी है। लेकिन, पॉपुलैरिटी और वोटिंग के मामले में ये तीनों कंटेस्टेंट मन्नारा और अरुण से आगे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शो का विनर कौन होगा।