रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर दिन शो में कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। हर नए एपिसोड के साथ ‘बिग बॉस 17’ और भी मजेदार होता जा रहा है। दिल, दिमाग और दम के इस खेल में आने के बाद कपल्स के बीच लड़ाईयां शुरू हो चुकी हैं, तो वहीं कुछ दिलों में प्यार ने भी दस्तक दी है।

17वें सीजन में टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों के बीच लगातार लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। दोनों आए दिन एक दूसरे के साथ तू-तू मैं-मैं करते नजर आते हैं। कपल के बीच झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इस मामले पर जहां अभी तक सिर्फ फैंस रिएक्ट कर रहे थे। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अंकिता को पति के साथ इस शो पर नहीं आना चाहिए था।

काम्या पंजाबी को हुई अंकिता-विक्की की फिक्र

दरअसल बिग बॉस 17 के घर में आए दिन विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच फासले बढ़ रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस को लग रहा है कि कही अंकिता-विक्की का रिश्ता टूट ना जाए, तो वहीं कुछ लोग कपल्स की इस लड़ाई को उनका गेम प्लान बता रहे हैं। इसी बीच काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मुझे अंकिता बहुत पसंद है लेकिन आज मुझे लगा कि उसे इस शो में नहीं आना चाहिए, खासतौर से अपने पति के साथ नहीं! मुझे उम्मीद है कि बहुत देर होने से पहले वह खेल को समझ जाएगी और विक्की भी।’ काम्या का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि काम्या पंजाबी बिग बॉस के सातवें सीजन में नजर आई थीं। शो में काम्या का खूब पसंद किया गया था।

विक्की जैन से शादी कर पछता रही हैं अंकिता

बता दें कि हाल ही में बिग बॉस ने विक्की जैन को दिल के घर से निकाल पर दिमाग के कमरे में भेज दिया है। यह देखकर अंकिता काफी उदास हो जाती हैं। वह विक्की से कहती हैं कि ‘मैं लात मार दूंगी। चला जा अभी। तुम बहुत मतलबी हो। तेरे साथ रहकर सच में किस्मत खराब हो गई। अब भूल जा कि हम शादीशुदा हैं। आज से तू अलग मैं अलग। तुम ऐसे ही थे हमेशा से, शातिर। तुमने मेरा इस्तेमाल किया। आप यहां से जाएं।’ इतना ही नहीं अंकिता यहां यह तक कह देती हैं कि वह विक्की से शादी करके पछता रही हैं।