टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है। सभी घर की साज-सज्जा को देखकर हैरत में हैं। शो ‘दिल’, ‘दिमाग’ और ‘दम’ तीन भागों में बांटा गया है। यहां तक कि शो के घर को भी इन तीनों भागों में बांटा गया है। ऐसे में शो के प्रीमियर में एक्स क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा और क्रिमिनल वकील सना रईस खान ने शिरकत की। दोनों ने साथ में स्टेज शेयर किया। इस दौरान जिग्ना वोरा ने जेल में बिताए दिनों के बारे में बताया। उन्होंने जेल में 9 महीने की सजा काटी थी। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

दरअसल, सलमान खान, एक्स क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा और क्रिमिनल वकील सना रईस खान की एंट्री के बाद कहते हैं कि उन्हें बिग बॉस का कैप्टन चुनना है और वो अपने बारे में बताएं कि दोनों में से कौन कैप्टन बनने के लिए ठीक है और उसमें क्या खासियत कि उसे कैप्टन बनना चाहिए? इस पर जिग्ना वोरा ने बताया कि उन्होंने 9 महीने जेल में बिताए हैं और इस दौरान उनका किसी के साथ भी कोई विवाद नहीं रहा था जबकि एक बैरक में 40 महिलाएं बच्चों के साथ रहती थीं। फिर उनके सभी के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। इसलिए वो कैप्टन बनने के लिए सही हैं।

छोटा राजन संग जुड़ा था नाम

आपको बता दें कि जिग्ना वोरा जर्नलिज्म का बड़ा नाम हैं। उनके नाम कई बड़े विवाद भी रह चुके हैं। छोटे राजन के साथ उनके कनेक्शन होने के आरोप भी लग चुके हैं। साल 2011, 11 जून को हुई पत्रकार ज्योतिर्मय की हत्या में कुछ लोगों का नाम सामने आया था, इनमें जिग्ना का नाम भी शामिल था। इस जुर्म के आरोप में ही जिग्ना को जेल जाना पड़ा था। ज्योतिर्मय की हत्या के मामले में जिनके सामने आए थे, उन सबके कनेक्शन अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन थे। छोटा राजन और जिग्ना पर ज्योतिर्मय की हत्या का आरोप लगा था। इसी केस में उन्होंने बताया कि वो 9 महीने तक जेल में रही थी हालांकि, उन पर लंबा केस चला था।

बेटे की वजह से शो में आईं जिग्ना वोरा

जिग्ना वोरा ‘बिग बॉस 17’ में बेटे की वजह से आईं। क्योंकि उनका बेटा चाहता था कि वो पुरानी जिंदगी से बाहर निकलें और शो का हिस्सा बनकर सभी को सच बता सकें। उन्होंने बताया कि 14 साल के बाद उनका वनवास खत्म हुआ है। वो भी इस शो की वजह से।