कलर्स का सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में 17 कंटेस्टेंट्स आए हैं और सभी अपने-अपने क्षेत्र के मंजे हुए खिलाड़ी हैं। इस बार एक्टर्स, स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ-साथ क्राइम रिपोर्टर और क्रिमिनल वकील भी शो का हिस्सा हैं। साल 2011 में मर्डर केस में फंसी क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा इस शो में नजर आ रही हैं और बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही जिग्ना ने आपबीती सुनाई।
दरअसल साल 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय की हत्या हो गई थी, जिसमें छोटा राजन से जुड़े कुछ लोगों का नाम सामने आया था। इन्हीं में जिग्ना का नाम भी शामिल था। जिसके बाद उन्हें कई सालों तक न्याय की लड़ाई लड़नी पड़ी। इस बारे में जिग्ना ने मुनव्वर और घरवालों के साथ बात करते हुए कहा कि जो कुछ भी उन्होंने सहा है, उसके बाद वह और भी मजबूत हो गई हैं।
उन्होंने कहा, “जन्माष्टमी के अगले दिन मुझे सलाखों के पीछे डाल दिया गया। ट्रायल जल्द ही शुरू हुआ और 2018 में, मुझे बिना किसी आरोप के बरी कर दिया गया। शायद ऐसा होना ही था, मुझे लगता है।”
इसके बाद मुनव्वर ने जिग्ना से कहा कि इसने उनकी लाइफ के 7 साल ले लिए, इसपर जवाब देते हुए जिग्ना ने कहा, “हां सात साल”। जिग्ना ने बताया कि उस वक्त उनके परिवार को बुरे दौर से गुजरना पड़ा था। उन्होंने कहा, ” पहले मैं सिर्फ गुंडों की भाषा समझती थी और भगवान ने मुझे जेल भेजकर उसी भाषा में बहुत कुछ सिखाया।” इसके साथ ही जिग्ना ने मुनव्वर को भी धन्यवाद किया। उनका कहना है कि मुनव्वर की स्टैंडअप कॉमेडी ने जेल में उनकी बहुत मदद की है।
बता दें कि शो के प्रीमियर पर भी जिग्ना ने उस बुरे वक्त के बारे में बताया था। उन्होंने सलमान को बताया था कि पहले जब शहर में कोई भी क्राइम होता था, तो सबसे पहले उन्हें पता चलता था। लेकिन एक समय ऐसा आया जब वह ही ब्रेकिंग न्यूज बन गई और उस न्यूज ने उनकी पूरी लाइफ बदल दी।