Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस 17’ में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी कंटेस्टेंट की प्रेग्नेंसी खबरें सामने आई हों। हालांकि अब तक किसी को नहीं पता चल पाया है कि क्या अंकिता लोखंडे सच में प्रेग्नेंट हैं? उन्होंने अपने पति विक्की जैन को बताया था कि उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ है, लेकिन उसके बाद इस बारे में शो में किसी को भी बात करते हुए नहीं देखा गया। नावीद सोल ने शो से बाहर आने के बाद कहा था कि सब कुछ सही दिशा में जा रहा है, जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं और इस बात का जिक्र शो में नहीं किया जा रहा है। अब इस हफ्ते जिग्ना वोरा शो से एविक्ट हो गई हैं और उन्होंने अंकिता की प्रेग्नेंसी के बारे में सही जानकारी दी है।

शो से बाहर होने के बाद जिग्ना वोरा कई इंटरव्यू दे रही हैं। फिल्मीबीट को दिए एक इंटरव्यू में जिग्ना से पूछा गया कि क्या अंकिता प्रेग्नेंट हैं। इसपर उन्होंने कहा, “रिंकू जी और मैंने इसे काफी सीरियसली ले लिया था। एक मां होने के नाते, मैं ये जानती हूं कि प्रेग्नेंसी में खट्टा खाने का मन करे ये जरूरी नहीं है। ये सिर्फ हिंदी फिल्मों में होता है। लेकिन जब मैं बाहर आई और प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की तो मुझसे पूछा गया कि क्या ये स्ट्रैटजी हो सकती है और मैं हैरान रह गई। तब पहली बार मुझे लगा कि ये सच में स्ट्रैटजी हो सकती है।

जिग्ना ने कहा कि शो में एंट्री होने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स के ब्लड टेस्ट हुए थे। अगर वह प्रेग्नेंट होती तो पहले ही पता चल जाता। जिग्ना का कहना है कि अब उन्हें लग रहा है कि अंकिता ने लाइमलाइट में आने के लिए प्रेग्नेंसी की बात की।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अंकिता को रिंकू और जिग्ना से कहते देखा गया था कि उन्हें रोज शाम को खट्टा खाने का मन कर रहा है और उल्टी जैसा महसूस होता है। ये बात सुनकर रिंकू और जिग्ना ने उन्हें छेड़ा भी था। इसके बाद अंकिता को विक्की से कहते देखा गया था कि उनके पीरियड मिस हो गए हैं और प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए दो बार उनके ब्लड सैंपल लिए गए हैं। इसी के बाद से अंकिता की प्रेग्नेंसी की चर्चा होने लगी थी।

अंकिता-विक्की के रिश्ते पर कही ये बात

जिग्ना ने कहा कि अंकिता और विक्की के झगड़े देखने के बाद वह खुश थीं कि वह शो में अकेले गईं। जिग्ना ने कहा,”शुरुआत में मुझे लगता था कि उनके पास इमोशनल सपोर्ट है। लेकिन बाद में उन्हें देखने के बाद मैं खुश थी कि मैं अकेले घर में गई। उन्हें कई तरह की दिक्कतें हैं। एक कपल के तौर पर उनके लिए वहां रहना काफी मुश्किल है।”

अंकिता पर ध्यान नहीं देते विक्की
जिग्ना ने कहा कि विक्की पूरे घर में सबको समझाते हैं गेम कैसे खेलें, लेकिन वह अंकिता पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने कई बार विक्की से कहा है कि उन्हें अंकिता के साथ समय बिताना चाहिए, लेकिन वह पूरी तरह अपने गेम में घुस चुके हैं।