सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ काफी चर्चा में बना हुआ है। आए दिन शो में कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिलती है। इस साल शो की नई थीम से घर में बवाल मचा हुआ है। कभी झगड़ा कपल्स के बीच होता है तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर। इसी बीच ईशा मालवीय घर की ऐसी सदस्य रही हैं, जो डेटिंग और रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में पहले दिन से बनी हुई हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान और मेकर्स ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। नेटिजन्स ने सभी की जमकर क्लास लगा दी है।

दरअसल, शो में ईशा मालवीय अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। शो में दोनों के बीच कई बार रोमांटिक केमिस्ट्री और झगड़ा देखने के लिए मिला है। इसी बीच अब उनका अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सारी हदें पार करता हुए दिखाई दे रहा है। ईशा और समर्थ को एक कंबल में कोजी होते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं एक्ट्रेस बैड पर समर्थ के साथ हैं और बाद में वहां अभिषेक भी आ जाते हैं। खैर, उनका रिएक्शन एकदम चिल वाला होता है। वो कंबल लेने के लिए आते हैं और कहते हैं, ‘एक तो दे दो। 2-2 लेकर बैठे हो।’ अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इनकी जमकर क्लास लगी दी है।

वीडियो देख भड़के लोग

ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग मेकर्स समेत सभी पर भड़क उठे हैं। एक ने लिखा, ‘बिग बॉस 17 से वो पुराने बिग बॉस वाले वाइब्स बिल्कुल नहीं आ रहे हैं। अभी तक बिल्कुल बोरिंग चल रहा है और कपल्स को डाल कर बिल्कुल मजा खराब कर दिया है।’ दूसरे ने लिखा, ‘RIP फैमिली शो।’ तीसरे ने लिखा, ‘कितना शर्मनाक है ये।’ चौथे ने लिखा, ‘बिग बॉस के मेकर और होस्ट सब के सब बेशर्म हैं।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लताड़ लगाते हुए लिखा, ‘बेशर्म लोग। एक टीनएजर और दूसरा निब्बा। बड़े हो जाओ बच्चों।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और लताड़ लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

ईशा के माता-पिता ने जताई निराशा

इसी बीच ‘उड़ारिया’ फेम ईशा के को-एक्टर लोकेश बट्टा ने एक इंटरव्यू में उनके माता-पिता का रिएक्शन बताया। उन्होंने बताया कि ईशा और समर्थ के रिश्ते पर उनके घरवालों का कैसा रिएक्शन है? ‘बिग बॉस लाइव’ के ट्वीट के मुताबिक, एक्टर ने कहा, ‘ईशा की मम्मी उनके रिश्ते के बारे में नहीं जानती हैं। उनके माता-पिता काफी अपसेट हैं। वो चाहते हैं कि एक्ट्रेस जल्द से जल्द वहां से बाहर आ जाएं लेकिन कॉन्ट्रेक्ट के तहत वो बंधी हुई हैं।’ इतना ही नहीं, लोकेश ने ये भी बताया कि ईशा की समर्थ के साथ नजदीकी से उनकी मम्मी को कोई समस्या नहीं है, जैसे वो पहले थे।