टेलीविजन का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो के शुरूआत से ही टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन चर्चा में बने हुए हैं। कभी दोनों लड़ते नजर आते हैं, तो कभी कपल के बीच प्यार भी देखने को मिलता है।

वहीं दूसरी ओर अंकिता आए दिन सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती हुईं नजर आती हैं। एक बार वह मुनव्वर फारूकी के साथ बैठकर सुशांत की बातें करती दिखी थीं। वहीं, अब अंकिता लोखंडे ने एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है।

इस उन्होंने दिवंगत एक्टर का जिक्र ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के सामने किया है। उन्होंने बताया है कि वह सुशांत को लेकर काफी पजेसिव हो गई थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने और सुशांत के रिलेशनशिप से जुड़े कुछ राज खोले हैं।

अंकिता ने सुशांत सिंह को किया याद

दरअसल अंकिता लोखंडे शो के दौरान ईशा माल्वीय से बात कर रही थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैं ‘झलक दिखला जा’ में टॉप 5 में थी, लेकिन फि भी इतनी फोकस्ड नहीं थी। मैं वॉक पर निकल जाती थी। मैं अकसर निशांत से कहती कि कॉम्पिटिशन छोड़ो , मेरे साथ बाहर चलो । वहीं सुशांत शो के टॉप 2 में था। मैंने उससे कहा था कि तू हार जाना। अगर तू जीत गया तो बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी। उसको शो का पहला 30 स्कोर मिला था, जिस वजह से मुझे काफी इश्यू भी हुए थे। मैंने उससे पूछा कि उसको फुल स्कोर कैसे मिल सकता है।’

मैं पजेसिव गर्लफ्रेंड थी

इस पर ईशा ने पूछा कि उनका पार्टनर कौन था? इस पर अंकिता ने जवाब देते हुए कहा कि ‘अच्छी थी। वो बहुत अच्छी डांसर थी। ये न ऐसे डांस कर रहा था कि वह उसकी गोद में आकर बैठ गई। मुझे लगा ओह शिट वो गोद में चढ़ गई। इस पर मुझे बहुत गुस्सा आया था। मैं इस पर सुशांत से काफी नाराज हो गई थी। सच कहूं तो मैं बहुत पजेसिव गर्लफ्रेंड थीं। सुशांत को किसी और के साथ देखकर मुझे दिक्कत होती थी। हालांकि अब मैं काफी शांत हो गई हूं। पहले में छोटी-छोटी चीजों पर गुस्सा हो जाती थी। अब नहीं होती।’ इस दौरान अंकिता काफी इमोशनल नजर आईं। एक्ट्रेस की बाते सुनने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अंकिता पर भड़कते हुए लिखा कि अंकिता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर सिम्पैथी ले रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘अंकिता को इसे खूबसूरत पास्ट की तरह लेना चाहिए प्रजेंट के तौर पर नहीं क्योंकि इस तरह वो अपने पति विक्की जैन के साथ गलत कर रही हैं, अगर वो इससे अब तक उबरी नहीं हैं तो उनसे शादी क्यों की।’