सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) काफी चर्चा में बना हुआ है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 17 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुए इस शो में तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। इसके प्रीमियर को चार दिन हो चुके हैं और घर के सदस्यों के बीच काफी घमासान भी देखने के लिए मिल रहा है। शो में लड़ाई-झगड़े के साथ ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच बिग बॉस के चौथे दिन टीवी की पॉपुलर बहुओं के बीच जबरदस्त बहस देखने के लिए मिली है। वो कोई और नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) हैं। इनकी तीखी बहस देवोलीना भट्टाचार्जी और जैसमीन भसीन की याद दिलाती है। ऐसे में चलिए आपको शो से जुड़े अपडेट्स बताते हैं कि घर में क्या-क्या हुआ?

‘बिग बॉस’ की लाइव फीड में बताया गया कि ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और अंकिता लोखंडे के बीच भयंकर बहस देखने के लिए मिली है। इसकी शुरुआत तब हुई जब अंकिता ने ऐश्वर्या के व्यवहार की शिकायत घर के अन्य सदस्यों से की। साथ ही ये तब और आगे बढ़ा जब उन्होंने पति नील से बात की। साथ ही ऐश्वर्या को लगता था कि अंकिता और विक्की एक-दूसरे के जानने के बाद भी उनसे दूर हो गए हैं। वहीं, अंकिता को ऐश्वर्या का रवैया और बात करने ढंग पसंद नहीं आता है।

ईशा मालवीय (Isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की जोड़ी शुरू से ही विवादों में है। दोनों अपने रिश्ते की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। ईशा और अभिषेक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। दोनों में काफी विवाद हो चुके हैं। एक्स कपल को टीवी सीरियल ‘उड़ारिया’ में देखा गया था। ऐसे में अब अभिषेक को एक्स गर्लफ्रेंड के लिए रोते हुए देखा गया है। इसमें वो कहते दिखते हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया था लेकिन उनकी किस्मत उन्हें दोबारा यहां ले आई थी। इतना ही नहीं एक्टर कहते हैं कि वो उनसे शादी के लिए भी तैयार हैं और इसके लिए 10 साल का इंतजार भी कर सकते हैं। इतना सुनने के बाद मुनव्वर फारूकी की आंखों में आंसू आ गए।

ऐश्वर्या शर्मा ने पूछा शो का ‘फॉर्मेट’

‘बिग बॉस 17’ की कंटेस्टेंट और टीवी की बहू ऐश्वर्या शर्मा ने शो में कंफ्यूज दिखी हैं। वो इसमें शो का फॉर्मेट पूछते हुए नजर आईं। बिग बॉस लाइव फीड से बिग बॉस तक ने जानकारी दी कि ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस से पूछती हैं कि शो का फॉर्मेट क्या है? पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘सलमान भाई अब वीकेंड में फॉर्मेट एक्सप्लेन ना कर दें। अगर इस दो दिन में कुछ कंटेंट नहीं दिया तो अच्छे से फॉर्मेट बताएंगे वीकेंड का वार में।’

अंकिता और विक्की के बीच हुई बहस

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच नाराजगी देखने के लिए मिली है। अंकिता का कहना है कि विक्की सब जगह होते हैं लेकिन उनके पास नहीं होते हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस उन्हें अपना गेम भी समझाती हैं और बताती हैं कि वो जैसे हैं वैसे नहीं दिख रहे हैं।