सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) हर सीजन से काफी अलग है मगर कंटेस्टेंट्स के बीच बहस एक जैसी ही देखने के लिए मिल रही है। शो में दो कपल और एक एक्स ने एंट्री कर बवाल मचा रखा है। इन दिनों अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की लव स्टोरी काफी चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच घर में एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री से जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिलने वाला है। इतना ही शो में एक और बड़ा बदलाव देखने के लिए मिलने वाला है। अब वीकेंड का वार एक दिन नहीं बल्कि तीन होगा। चलिए बताते हैं बिग बॉस 17 से जुड़े सभी अपडेट्स…

सलमान खान नहीं करेंगे शो होस्ट?

‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि इस वीकेंड का वार में सोहेल और अरबाज खान घर में आते हैं और शो को होस्ट करने बात करते हैं फिर सलमान खान आते हैं और सच बताते हैं कि सोहेल और अरबाज खान अब से रविवार को शो को होस्ट करेंगे। वहीं, भाईजान शुक्रवार और शनिवार को बिग बॉस में घरवालों की क्लास लगाते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में अब ये बदलाव क्यों हुआ है? ये अभी साफ नहीं हो पाया है मगर, ये अभी थोड़ा और दिलचस्प लग रहा है। खैर, आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि क्या होता है?

घर में हुई ईशा मालवीय के रूमर्ड बॉयफ्रेंड की एंट्री

इसके साथ ही ‘बिग बॉस 17’ जो सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने के लिए मिलने वाला है वो ये है कि घर में ईशा मालवीय के रूमर्ड बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री होने वाली है। उनकी एंट्री से घर में बवाल मचाने वाला है। इसका प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्ट्रेस की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं और अभिषेक कुमार फूट-फूटकर रो रहे हैं। इतना ही नहीं, शो में जब समर्थ ईशा को झूठी का टैग देते हैं और पोल खोलते हैं तो अभिषेक-समर्थ के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है। इससे एक बात तो साफ ही दोनों के बीच जबरदस्त बवाल देखने वाला है। ये शो का बड़ा ट्विस्ट हो सकता है लेकिन, अभी तो बहुत कुछ देखना बाकी है।

कृष्णा अभिषेक बने खबरी दादी

इसके अलावा ‘बिग बॉस 17’ का एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक खबरी दादी बनाकर घर में एंट्री लेते हैं और घरवालों को अपनी कॉमेडी से हंसाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें वो बताते हैं कि जो भी कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा वो उनके घर जाएगा। इससे ऐसा लग रहा है कि शो के एलिमिनेशन में भी ट्विस्ट देखने के लिए मिलने वाला है। खैर, अब तो वीकेंड का वार का एपिसोड सामने आने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर कौन बेघर होगा और आगे होने वाला क्या है?