टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का बीते दिन का एपिसोड कमाल का रहा है। शो में हर दिन किसी ना किसी सदस्य के बीच झगड़ा देखने के लिए मिला रहा है। ऐसे में एक बार फिर से लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली है। ये बहस मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच देखने के लिए मिली। इतना ही नहीं, अंकिता, खानजादी और सना खान का डांस भी देखने के लिए मिला। उन्होंने मंजोलिका बन जमकर बवाल काटा। ऐसे में चलिए बताते हैं बिग बॉस से जुड़े सभी अपडेट्स…
अंकिता और मन्नारा में हुई बहस
अंकिता और मन्नारा चोपड़ा का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अंकिता, ईशा से कहती हैं कि वो मन्नारा की बात ना सुनें। वो किसी भी लड़की के लिए वफादार नहीं हो सकतीं और कोई भी कमेंट कर सकती हैं। मन्नारा किसी भरोसे के लायक नहीं हैं। अंकिता की ये सारी बातें सुनकर मन्नारा भड़क जाती हैं और कहती हैं ‘वाह’। इस पर अंकिता फिर कहती हैं, ‘आपने खानजादी को कैरेक्टरलेस कहा और अगर कोई आपके खिलाफ जाता है तो आपको जलन होती है।’ इसके चलते इनके बीच लड़ाई बढ़ती हुई नजर आती है।
अंकिता, खानजादी और सना बनीं मंजोलिका
गुरुवार को टेलीकास्ट हुए ‘बिग बॉस 17’ के एपिसोड में खानजादी और अंकिता लोखंडे के बीच भी झगड़ा देखने के लिए मिलता है। दोनों टास्क को लेकर झगड़ती हैं, जब वो किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाती हैं तो बिग बॉस की ओर से उन्हें टास्क दिया जाता है कि खानजादी, अंकिता और सना साथ में डांस करेंगी। इसके बाद शुरू होता है इनका डांस। सना ने नावेद को, अंकिता ने मन्नारा को और खानजादी ने अरुण को हटा दिया।
अंकिता ने मन्नारा और ऐश्वर्या का पत्ता किया साफ
इसके अलावा अंकिता लोखंडे ने ऐश्वर्या और मन्नारा चोपड़ा का पत्ता साफ कर दिया। शो में अक्सर देखा गया है कि अंकिता, मन्नारा और ऐश्वर्या शर्मा के बीच तीखी बहस होती रहती है। इसी बीच जब स्पेशल पावर के लिए कंटेस्टेंट चुनने की बारी आई तो टीवी एक्ट्रेस ने मन्नारा और ऐश्वर्या का पत्ता ही साफ कर दिया। वो ऐश्वर्या को चुनती हैं और कहती हैं कि वो अभी पावर के लिए काबिल नहीं हैं। इसके बाद वो उन पर लाल पेंट फेंक देती हैं। फिर वो मन्नारा चोपड़ा को चुनती हैं और कहती हैं कि वो उन्हें ‘पावर की रेस’ से बाहर करती हैं। अंकिता कहती हैं कि अगर उनके पास आ जाती है तो उसका इस्तेमाल दिमाग वाले करेंगे। इस पर मन्नारा चोपड़ा कहती हैं, ‘मेरे पास दिमाग है।’