पिछले ही महीने ‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन खत्म हुआ है और अब Bigg Boss का 17वां सीजन शुरू होने वाला है। इन दिनों ये शो वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शो में गए एल्विश यादव की जीत को लेकर चर्चा में बना हुआ है। ऐसे में फैंस का क्रेज BB 17 के लिए काफी बढ़ गया है। इस शो के फैंस के लिए खुशखबरी है, ये सीजन 15 अक्टूबर को शुरू होने वाला है। इस बार की थीम भी काफी खास होने वाली है। पहले बिग बॉस के घर में आकर लोग प्यार में पढ़ जाते थे, लेकिन खबर आ रही है कि इस बार मेकर्स कपल्स और सिंगल्स दोनों को शो में ला रहे हैं।
सलमान करेंगे होस्ट
लंबे समय से खबर आ रही है कि सलमान खान इस सीजन को पूरी तरह होस्ट नहीं करेंगे। वह बीच-बीच में शो में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान इस साल के अंत में नई फिल्म पर काम करना शुरू करने वाले हैं। जिसके चलते वह बीच-बीच में शो होस्ट नहीं करेंगे। बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में सलमान एक हफ्ते के लिए गायब रहे थे, उनकी जगह कृष्णा अभिषेक ने वीकेंड का वार पर होस्टिंग की थी।
शो के लिए बेस्ट होस्ट हैं सलमान
शो के सूत्र द्वारा बताया गया है कि शो के लिए सलमान खान बेस्ट होस्ट हैं और उनसे अच्छा होस्ट शो को नहीं मिल सकता। इसलिए वह किसी की हालत में सलमान के साथ बने रहना चाहते हैं। सलमान के कारण शो को कई स्पॉन्सर्स मिले हैं। सलमान कई बार बोल चुके हैं कि वह शो नहीं होस्ट करना चाहते, लेकिन मेकर्स किसी न किसी तरह उन्हें मना ही लेते हैं। कहा जा रहा है कि सलमान ने कहा था कि वह बिग बॉस ओटीटी के बाद शो को होस्ट नहीं करेंगे।
अब सलमान की गैरमौजूदगी में शो के मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं। सलमान फिल्म के शूट में व्यस्त होने वाले हैं और वह अपना शेड्यूल बदल नहीं सकते। इसलिए वह अपने शूटिंग के हिसाब से ही शो होस्ट करेंगे।
ये होगी शो की थीम
बताया जा रहा है कि इस सीजन में सिंगल लोगों के अलावा जोड़े भी आने वाले हैं। फिलहाल शो के लिए नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ट्विंकल अरोड़ा, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, एलिस कौशिक, सुमेध मुदगलकर,पॉपुलर यूट्यूबर्स सौरव जोशी, अनुराग डोभाल, हर्ष बेनीवाल और कंवर ढिल्लन का नाम सामने आ रहा है।