Bigg Boss 17 Grand Finale: Ankita Lokhande-Vicky Jain: सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) काफी चर्चा में है। शो अपने अंतिम चरण में है। इसका काउंट डाउन भी शुरू हो गया है। ऐसे में हाल ही के एपिसोड में डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) घर में पहुंचे। उन्होंने अंकिता से उनकी गेम को लेकर बात की साथ ही उनकी कमियों को भी गिनाया। ऐसे में इस दौरान डायरेक्टर ने उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) को लेकर कई खुलासे किए, जिस पर एक्ट्रेस की ओर से पति को धमकी दे दी जाती है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

हाल ही के एपिसोड में देखने के लिए मिला है कि रोहित शेट्टी ने अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को लेकर खुलासा किया कि वो दो पार्टियां कर चुके हैं और तीसरी चल रही है। डायरेक्टर अंकिता से कहते हैं, ‘विक्की ने अभी तक दो पार्टियां की है। एक पार्टी में सना, ईशा, आयशा और एक और लड़की थी, जिसके बारे में मुझे नहीं पता। उनकी पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। मैं अपने काम पर खड़ा हूं और झूठ नहीं बोल रहा हूं। वो आज भी घर पर पार्टी कर रहे हैं। अब तीसरी चल रही है। उसकी भी फोटो वायरल हो रही है।’

रोहित शेट्टी की बात सुनने के बाद अंकिता ने पति विक्की को धमकी दे डाली। उन्होंने हसंते हुए डायरेक्टर से कहा हैं, ‘थप्पड़ ही खाएगा वो जोर का।’ एक्ट्रेस के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विक्की के फैंस कह रहे हैं कि अंकिता हमेशा ही पति के लिए ऐसे कहती रहती हैं।

अंकिता ने दी थी विक्की को वॉर्निंग

विक्की जैन जब घर से बाहर जा रहे थे तो तभी अंकिता लोखंडे ने पति को वॉर्निंग दे दी थी कि वो पार्टी नहीं करेंगे। उन्होंने घर के सीसीटीवी चेक करने की बात तक कही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विक्की ने शो से बाहर जाने के बाद परिवार और दोस्तों के साथ पहले पार्टी की। एक्ट्रेस ने कहा कि वो घर जाकर सीसीटीवी चेक करने वाली हैं कि हसबैंड ने पार्टी की या नहीं। हालांकि, रोहित के खुलासे के बाद अंकिता, अभिषेक से बात करते हुए कहती हैं कि विक्की ऐसा नहीं करेंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके घर में ऐसे कोई नहीं आता। फिर उन्होंने ये भी कहा कि क्या पता विक्की ने जाते ही पार्टी की भी हो।