‘बिग बॉस’ का ये 17वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो को इसके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं और बस चार दिन बाद ये भी पता चल जाएगा कि इस बार देश की जनता ने किसे विनर चुना है। अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी, अरुण माशेट्टी शो के फिनाले वीक में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट हैं। अब दर्शक ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस बार का फिनाले कुछ ज्यादा ही ग्रैंड होने वाला है।
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Online Updates:Check
जी हां! इस सीजन में फिनाले एपिसोड एक या दो नहीं, 6 घंटों तक चलने वाला है। इसके कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसमें अलग-अलग सेलेब्स ने इस बात की घोषणा की है। 28 जनवरी को Bigg Boss 17 का ग्रैंड फिनाले शाम 6 बजे शुरू होकर रात 12 बजे तक चलेगा।
शो के एक्स कंटेस्टेंट्स समर्थ जुरेल, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह ‘टन टनाटन टनटन तारा पार्टी होगी 6 से 12’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। इसके बाद वह बताते हैं कि इस बार बिग बॉस की ग्रैंड फिनाले पार्टी होने वाली है। इसके अलावा अब्दू रोजिक, माधुरी दीक्षित, सुनील शेट्टी का भी ये ही जानकारी देते हुए प्रोमो सामने आ चुके हैं।
सोशल मीडिया पर विनर को लेकर फैंस के बीच बहस चल रही है। लेकिन जिन्हें टॉप में देखा जा रहा है वो हैं, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार। सोशल मीडिया पर सामने आ रही जानकारी के मुताबिक ट्रॉफी इन तीनों में से किसी के हाथ आने वाली है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो की प्राइज मनी 30 से 40 लाख के बीच होने वाली है।
आखिरी पड़ाव पर पहुंचकर बाहर हुए ये दो
शो के इस पड़ाव पर आकर ईशा मालवीय, विकी जैन और आयशा खान बाहर हो गए। विकी जैन ने टॉप 6 में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन मिड वीक एविक्शन में वह कम वोट मिलने के कारण शो से बाहर हो गए।