Munawar Faruqui Cried Badly: ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले का काउंट डाउन शुरू हो गया है। शो अपने अंतिम पड़ाव में है। इसका ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाएगा। शो की ट्रॉफी को लेकर शो के कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में फिनाले से पहले उन्हें सपोर्ट करने के लिए घर में कुछ स्टार्स पहुंचे। बीते दिन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) क्लास लगाते दिखे थे। इसी बीच अब अपकमिंग एपिसोड में स्टार्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने आ रहे हैं। नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि करण कुंद्रा, मुनव्वर फारूकी के लिए घर में जाते हैं और उन्हें खूब सीख देते हैं।
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Online Updates:Check
सोशल मीडिया पर जारी किए गए प्रोमो में देख सकते हैं कि जैसे ही टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट करण कुंद्रा घर में जाते हैं तो मुनव्वर उन्हें देखकर भावुक हो जाते हैं और वो उनके गले लग फूट-फूटकर रोते हैं। वहीं, करण भी एक पल के इमोशनल हो जाते हैं और वो भी अपने आंसू रोक नहीं पाते हैं। इस दौरान दोनों की हीं आंखूं में आंसू आ जाते हैं। फिर करण, मुनव्वर को संभालते नजर आते हैं।
करण ने दी मुनव्वर को नसीहत
इसके बाद फिर करण कुंद्रा, मुनव्वर फारूकी से बात करते हैं और वो फीडबैक देते हैं। मुनव्वर, टीवी एक्टर से कहते हैं, ‘कैसे क्या हो गया? कुछ समझ नहीं आया।’ इस पर करण उन्हें कहते हैं, ‘गलती हो गई तो माफी मांग ली ना। इंसान हैं गलतियां हमीं से होती हैं। बड़े-बड़ों से गलतियां होती हैं। तुमने बहुत अच्छा खेला है।’ करण आगे कहते हैं, ‘मुझे क्या लगता है कि मुनव्वर रिश्तों में उलझा या जिस तरह से उसकी लाइफ रही है उसकी वजह से वो किसी भी रिलेशनशिप को एंड नहीं कर पाता है। एक बताऊं … आपको हर कोई प्यार नहीं करने वाला और ना ही आपसे हर कोई नफरत करने वाला है। सिंपल हो गया। अब ये मुंह लटका कर बैठना बंद कर दो। कमजोर मत पड़ो। मजबूत आदमी से गलतियां होती हैं पर वो इससे जल्दी बाहर आ जाता है। दुनिया तो खत्म नहीं हुई ना। तो बस। तुमने सबका आदर किया। तुमने शानदार खेला भी। सबकुछ किया है। सब बेहतर होगा।’ करण की सारी बातें सुनकर मुनव्वर केवल सिर हिलाते हुए नजर आते हैं।
टॉप 5 कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने आए स्टार्स
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को स्टार्स सपोर्ट कर रहे हैं। केवल मुनव्वर को सपोर्ट करने के लिए करण ही घर में नहीं आते हैं बल्कि अंकिता लोखंडे के लिए एक्ट्रेस अमृता खानविलकर, मन्नारा चोपड़ा के लिए पूजा भट्ट और अभिषेक कुमार के लिए शालीन भानोट साथ ही अरुण माशेट्टी के लिए प्रोड्यूसर और एक्टर संदीप सिकंद सपोर्ट करने के लिए घर में जाते हैं।