Mitali Handa Lashes on Ankita Lokhande: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) खत्म होने वाला है। इसका ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होगा। शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा हैं। ऐसे में हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन का सेशन रखा गया था। इसमें अंकिता ने मन्नारा को खूब भला बुरा कहा। इस दौरान टीवी एक्ट्रेस ने मन्नारा पर मीडिया के सामने उनकी शादी तोड़ने और रिश्तों दरार डालने का भी इल्जाम लगाया। इसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं, जिसके बाद मन्नारा की बहन मिताली हांडा ने उन पर गुस्सा निकाला है।
अंकिता लोखंडे के कमेंट्स के बाद मन्नारा चोपड़ा की बहन मिताली हांडा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट में अंकिता को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस की सच्चाई बताई कि कैसे उन्होंने मन्नारा चोपड़ा का इस्तेमाल किया है। मिताली ने पोस्ट में लिखा कि अंकिता उनकी बहन से कपड़े उधार मांगकर पहनती थीं। मिताली ने दावा किया कि मन्नारा के लिए जो कपड़े भेजती हैं, उनका इस्तेमाल अंकिता करती हैं।
मिताली बताती हैं कि मन्नारा का नेचर दयालु है और इसलिए वो अंकिता लोखंडे को अपने कपड़े दे भी देती हैं। ताकि वो मीडिया के सामने अच्छी लग सकें। लेकिन फिर भी अंकिता ने मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अंकिता, मन्नारा के खिलाफ बातें कहीं। मिताली ने अंकिता के रिलेशन्स पर हैट्स ऑफ भी किया है। इतना ही नहीं मिताली ने इसके साथ एक क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें विक्की, मुनव्वर और अभिषेक बात करते हुए दिख रहे हैं कि अंकिता के खिलाफ कोई सवाल नहीं किए गए।
अंकिता की खुली पोल
मिताली ने वीडियो क्लिप शेयर करने के साथ ही लिखा कि अभिषेक ने अंकिता की पीआर टीम को एक्सपोज कर दिया। उनके खिलाफ सवाल पूछे नहीं गए। इसे मिताली ने अनफेयर बताया है।
आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अंकिता ने मन्नारा से माफी मागी थीं। उन्होंने अपने बीच चीजें क्लियर की थीं। वहीं, विक्की ने भी मन्नारा से बात करके चीजों को ठीक करने की कोशिश की थी। इसलिए, जब विक्की घर से बेघर हुए तो मन्नारा, अंकिता को संभालते हुए दिखीं।