Bigg Boss 17 Grand Finale Updates: ‘बिग बॉस 17′ का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया है। शो को सलमान खान ने होस्ट किया। इसमें बतौर गेस्ट कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जैसे सेलेब्स ने शिरकत की। वहीं, सभी कंटेस्टेंट्स बारी-बारी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन किया। उनकी धांसू परफॉर्मेंस के प्रोमो पहले ही सामने आ चुके थे, जिसके बाद फैंस इसके ग्रैंड फिनाले के लिए एक्साइटेड हो गए थे। अब वो इंतजार खत्म हो गया है। शो शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक चला। ये पूरे 6 घंटे तक चला। बॉस 17’ के टॉप 5 फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी थे। लेकिन, ट्रॉफी सिर्फ एक को ही मिली है। इसमें टॉप 2 में मुनव्वर और अभिषेक पहुंचे। वहीं, ट्रॉफी मुनव्वर ने जीती।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस 17’ के विनर को 50 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे। शुरुआती दिनों में ये राशि एक करोड़ रुपए थी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एक कार भी गिफ्ट दी जाएगी। शो 15 अक्टूबर को ऑनएयर हुआ था, जो करीब चार महीने से ज्यादा चला। नया घर, यूनिक थीम और अलग-अलग प्रोफेशन के सितारों ने खूब लाइमलाइट बटोरी।
Bigg Boss 17 Finale Live
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में सीजन के विनर का ऐलान कर दिया गया है। अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी के बीच तगड़ा कम्पटीशन देखने के लिए मिला। ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी मुनव्वर जीत चुके हैं और अभिषेक सेकेंड रनर अप रहे।
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में विनर का ऐलान होने वाला है। उससे पहले 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोल दी गई है। ऐसे में अब आप 10 मिनट के लिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार के लिए वोट कर सकते हैं। इसके साथ ही जिसको ज्यादा वोट्स मिलेंगे वो शो का विनर कहलाएगा।
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में विनर की दावेदारी के लिए टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम शामिल हो गए है। मन्नारा चोपड़ा इस रेस से बाहर हो गई हैं। इसी के साथ ही अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी टॉप 2 में पहुंच गए हैं।
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में टॉप 3 की लिस्ट में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार पहुंच गए हैं। अंकिता लोखंडे घर से बाहर हो चुकी हैं।
द खबरी की रिपोर्ट की मानें तो अंकिता और अरुण माशेट्टी के बाद खबर सामने आ रही है कि मन्नारा चोपड़ा शो से बाहर हो गई हैं।
Exclusive & Confirmed ??#MannaraChopra has been evicted & finished at 3rd place…
— ??????? ???????????? (@Balwant8) January 28, 2024
Now the Top 2 are :- #AbhishekKumar #MunawarFaruqui
Who will win now??
RT ?for Munawar?
Like ❤️ for Abhishek♥️#BiggBoss17 #BB17 #BiggBoss17Finale #BiggBoss17GrandFinale pic.twitter.com/XqvQKJinp1
बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले से खबर सामने आ रही है कि अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी टॉप 2 में पहुंच चुके हैं। द खबरी की रिपोर्ट की मानें दोनों के बीच ट्रॉफी के लिए तगड़ा कम्पटीशन देखने के लिए मिल रहा है।
#AbhishekKumar vs #MunawarFaruqui #BiggBoss17 TROPHY BATTLE
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 28, 2024
अंकिता लोखंडे को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो घर से बेघर हो गई हैं। द खबरी की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस अरुण माशेट्टी के बाद विनर की रेस से बाहर हो गई हैं। टॉप 3 में तीन कंटेस्टेंट पहुंच चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर…
TOP-3 of #BiggBoss17
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
☆ #AbhishekKumar
☆ #MunawarFaruqui
☆ #MannaraChopra
Kaun jeetega #BiggBoss_Tak
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में बड़ा धमाका देखने के लिए मिल रहा है। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो विनर की रेस से बाहर हो गई हैं। द खबरी के ट्वीट की मानें तो वो बेघर हो गई हैं।
? BREAKING! #AnkitaLokhande has been EVICTED from the #BiggBoss17 house
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
She finished at the No.4* position.
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में काफी कुछ देखने के लिए मिल रहा है। सलमान खान घरवालों के साथ मस्ती मजाक करते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने अंकिता लोखंडे को लेकर खुलासा किया है, जो बहुत ही शॉकिंग रहा। चलिए बताते हैं।
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले से पहला एविक्शन हो चुका है। अरुण माशेट्टी घर से बाहर आ गए हैं। उन्हें अजय देवगन और आर माधवन ने शो से एविक्ट किया।
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में अजय देवगन और आर माधवन आए हैं। शो से अपने साथ कंटेस्टेंट को लेकर जाएंगे।
सलमान खान ने ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले से पहले एविक्शन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि घर में एक शैतान आ रहा है, जो ग्रैंड फिनाले का पहला एविक्शन करेगा।
सलमान खान ने अंकिता को लेकर खुलासा किया है कि एक्ट्रेस ने 4 बार शादी की है। इसे वो कबूलती भी हैं। फिर एक्टर खुलासा करते हैं कि उन्होंने विक्की के साथ 4 बार शादी की है। अब 5वीं बार शो नहीं करवाने वाला है। इस दौरान भाईजान ने उनसे 7 वचन भी लिए।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की परफॉर्मेंस ने ग्रैंड फिनाले में लाइमलाइट ही चुरा ली। दोनों ने कपल गोल्स तो दिया ही साथ ही ‘सूरज हुआ मद्धम’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ के कई गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी है।
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की जोड़ी ने ‘बोले चूड़ियां’ पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी है। दोनों की केमिस्ट्री बड़ी ही दिलचस्प है।
ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल की परफॉर्मेंस के साथ ही कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस शुरू हो चुकी है। कपल ने ग्रैंड फिनाले की पार्टी में ‘कह दो ना…’ गाने पर बवाल डांस किया है।
सलमान खान ने ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में अंकिता के पति विक्की जैन को लेकर राज खोला है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस के पति ने सना रईस खान और आयशा खान के साथ खूब पार्टी की थी। ऐसे पर अंकिता ने कहा कि वो घर जाकर सारे कैमरे चैक करने वाली हैं। भाईजान उनसे मजाक करते दिखे।
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में विनर के ऐलान से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट से सलमान खान ने उनको उनके परिवार वालों से मिलवाया। घरवाले बेहद इमोशनल दिखे हैं।
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में कॉमेडी खत्म हो गई है और सलमान खान की एंट्री हो चुकी है। सबसे पहले कंटेस्टेंट्स की जर्नी पर नजर डाली गई है फिर ‘भाईजान’ ने एंट्री की और अब वो विनर का नाम अनाउंस करने को तैयार हैं। उन्होंने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को बधाई दी है।
‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है और सभी कंटेस्टेंट्स घर में आ चुके हैं। ऐसे में दो कंटेस्टेंट घर में नहीं आए। चलिए बताते हैं वो कौन है। पढ़िए पूरी खबरें…
रिंकू ने मन्नारा चोपड़ा को थप्पड़ वाली सीट पर बैठाया। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली है।
सना रईस खान ने अरुण माशेट्टी को थप्पड़ वाली सीट पर बैठाया और उन्होंने उन्हें घमंडी कहा है। अरुण माशेट्टी को उन्होंने फिनाले के लिए अनडिजर्विंग कहा है।
नील भट्ट ने अंकिता लोखंडे को ‘निहायती बदतमीज’ बताया। उन्होंने उन्हें थप्पड़ वाली सीट पर बैठाया फिर कहा कि वो फिनाले में जाने के लिए डिजर्व नहीं करती हैं।
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन ने रोमांटिक डांस किया है। दोनों को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का गाना ‘तुम क्या मिले’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी है।
समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार ने ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में ‘मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी है। उनका डांस काफी चर्चा में रहा।
आयशा खान और सना रईस खान ने ‘कजरा रे’ गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी। आयशा का डांस स्टेप काफी चर्चा में रहा है। उन्होंने सिजलिंग अदाओं से घरवालों को कायल कर दिया।
कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने रिंकू और जिग्ना वोरा को डांस परफॉर्मेंस के लिए फोर्स किया। दोनों ने साथ में ‘राफ्ता-राफ्ता’ गाने पर डांस परफॉर्मेंस दी।
कृष्णा अभिषेक एक बार फिर से घर में आ चुके हैं। वो भारती सिंह के साथ फिर से कॉमेडी करते दिख रहे हैं। कृष्णा अभिषेक इस बार धर्मेंद्र की मिमिक्री करते दिख रहे हैं।
ओरी ने घरवालों को रैंप वॉक का टास्क दिया था और इसमें अंकिता और समर्थ विनर बने। दोनों को ओरी के साथ पोज देने का मौका मिला।
ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल ने रैंप वॉक किया। दोनों ने ‘लैला लैला’ गाने पर रैंप वॉक किया है।
Bigg Boss 17 Finale Live