सलमान खान (Salman khan) के शो ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 17 Grand Finale) का दर्शकों और फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है। इसका ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है। घर में सभी कंटेस्टेंट पहुंच चुके हैं। लेकिन, इस दौरान दो कंटेस्टेंट नजर नहीं आए। ऐसे में कहा जा रहा है कि दो कंटेस्टेंट एक को इनवाइट नहीं किया गया और दूसरे ने ऑफर ठुकरा दिया है। चलिए बताते हैं उनके बारे में…

दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले में सभी कंटेस्टेंट तो आए मगर दो कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल और खानजादी नहीं आईं। दोनों फिनाले से दूर रहे। खानजादी को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने शो से बाहर जाने के बाद मेकर्स पर अपना गुस्सा निकाला था। यही नहीं, सलमान खान ने भी उन्हें कई मौके पर निशाने पर लिया था। फिर ‘बिग बॉस’ की ओर से भी अक्सर उन पर तंज कसा जाता था। इसकी वजह से कहा जा रहा है कि खानजादी के गेम के प्रति रवैये को लेकर ही बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें फिनाले में इनवाइट नहीं किया। हालांकि, इसे लेकर ना तो मेकर्स और ना ही खानजादी की ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।

इसके साथ ही अनुरोग डोभाल को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि अनुराग डोभाल को मेकर्स ने ग्रैंड फिनाले के लिए अप्रोच किया था लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने यहां आने से साफ इनकार कर दिया। ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद अनुराग ने बिग बॉस पर आरोप लगाया था कि वो तंग करते थे। उन्होंने निर्माताओं को लेकर कई बातें भी कही थीं। ऐसे में उन्होंने ग्रैंड फिनाले से दूर रहने का फैसला किया। हालांकि, इस पर उनका भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी के दावेदार

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी के दावेदार पांच कंटेस्टेंट हैं। इसमें अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के नाम शामिल हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सीजन 17 का विनर कौन होगा।