Munawar faruqui-Mannara Chopra Kiss! सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होस्ट किया जाएगा और इसी के साथ ही इस सीजन के विजेता का भी ऐलान कर दिया जाएगा। फिलहाल, शो को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा के नाम शामिल है। इन सबके बीच मुनव्वर फारूकी ने अंकिता लोखंडे के सामने खुलासा किया कि मन्नारा ने उन्हें Kiss किया था और उस रात वो अनकंफर्टेबल हो गए थे। उनके इस शॉकिंग दावे ने सभी को हैरान कर दिया है।
दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे से बात करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो शुरू से ही मन्नारा की इमेज को लेकर सचेत थे। इसके बाद कॉमेडियन एक्ट्रेस को लेकर चौंकाने वाली बात कहते हैं कि दिवाली वाली रात मन्नारा ने उन्हें Kiss किया था। मुनव्वर ने दावा किया कि एक्ट्रेस ने अपने गालों पर हाथ रखकर चूमने का इशारा किया, जिसका मतलब था कि मन्नारा ने उन्हें किस किया था। हालांकि, इस दौरान अंकिता कहती हैं कि उन्होंने मन्नारा को ऐसा करते हुए नहीं देखा तो इस पर मनव्वर ने कहा कि उन्होंने ये बात कभी किसी को बताई ही नहीं।
अनकंफर्टेबल हो गए थे मुनव्वर
इतना ही नहीं, मुनव्वर फारूकी ने आगे कहा था कि वो उस रात अनकंफर्टेबल हो गए थे। स्टैंडअप कॉमेडियन बताते हैं कि उन्हेंने हमेशा से एक लाइन बनाकर रखी है। मुनव्वर बताते हैं कि वो मन्नारा से ये नहीं कहना चाहते क्योंकि उनका मानना है कि ये मन्नारा के लिए अजीब होगा। मुनव्वर किस वाले किस्से को आगे बताते हुए कहते हैं कि जब उस रात वो सोफे पर बैठे थे तो मन्नारा ने उनसे 2-3 बार कहा कि ‘डांस अच्छा था।’ कॉमेडियन ने दावा किया कि एक्ट्रेस ने उनसे कई बार पूछा, ‘डांस करते समय तुम्हें मजा आया।’ तो इस पर उन्होंने (मुनव्वर) ने फिर से जवाब दिया था, ‘हां मजा आया।’
हालांकि, मुनव्वर ने ये भी दावा किया कि जब मन्नारा ने बाद में उनसे घटना के बारे में बात करने की कोशिश की तो वो समझ गईं कि कॉमेडियन इस मामले पर बात नहीं करना चाहते हैं। वहीं, जब अंकिता ने मुनव्वर की सारी बात को सुन लिया तो वो कहती हैं कि सलमान खान ने भी मन्नारा से कहा था कि वो मुनव्वर को पसंद करती हैं। अंकिता का मानना है कि सलमान ने ऐसा इसलिए कहा था ताकि दर्शक भी इसे देख सकें। इसके बाद अंकिता ने मन्नारा को ‘पोजेसिव’ भी कहा था।
कौन मारेगा ‘बिग बॉस 17’ में बाजी?
‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसकी ट्रॉफी के लिए अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अरुण माशेट्टी और अभिषेक कुमार के बीच तगड़ा कंप्टीशन देखने के लिए मिलने वाला है। आपको बता दें कि विक्की जैन बीते एपिसोड से सरप्राइज एविक्शन में शो से बाहर हो गए थे। शो का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी, 2024 को होगा।