Bigg Boss 17 Grand Finale: ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही वक्त रह गया है। बचे हुए पांचों कंटेस्टेंट का सफर भी आज खत्म हो जाएगा और शो के इस सीजन को भी विनर मिल जाएगा। इसके ग्रैंड फिनाले में कुछ कंटेस्टेंट्स भी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इसी बीच घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली आयशा खान (Ayesha Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बचपन से जुड़ी एक दर्दनाक किस्सा सुनाते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो 9 साल की उम्र में हैरेसमेंट का शिकार हो गई थीं।

Bigg Boss 17 Grand Finale Live Online Updates:Check

दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ से बाहर आ चुकीं आयशा खान ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू में खुद से जुड़ा किस्सा सुनाया है। उन्होंने इस दौरान बताया कि वो 9 साल की उम्र में मोलेस्टेशन का शिार हो गई थीं। उनके लिए ये मंजर काफी भयावह था। वायरल क्लिप में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘एक अंकल आए और उन्होंने मुझे आवाज दी। मैंने पूछा हां अंकल कहिए। उन्होंने मुझे अपने पास आने को कहा और मैं उनके पास गई। उनके हाथ में एक एड्रेस था। वो उसके बारे में पूछ रहे थे तो मैंने उन्हें बता दिया। फिर उन्होंने पूछा कि क्या मैं उन्हें वहां लेकर जा सकती हूं। तो मैंने हामी भर दी।’

गिड़गिड़ाती रहीं आयशा खान

आयशा आगे बताती हैं, ‘हम बिल्डिंग में गए। जहां मैं फर्स्ट फ्लोर पर उनको लेकर गई। फिर हम नीचे उतर ही रहे थे कि उन्होंने पीछे अचानक से सीढ़ियों पर धक्का दे दिया। इसके बाद उन्होंने खुद को मेरे ऊपर फोर्स करना शुरू कर दिया। उस पल मैं समझ ही नहीं पा रही थी क्या हो रहा है। पर इतना समझ आ रहा था कि कुछ तो गलत हो रहा है। लेकिन क्या हो रहा है। वो समझ नहीं आ रहा था। एक 9 साल की लड़की को क्या ही समझ आएगा। मैं चिल्ला नहीं पाई। कुछ भी नहीं कर पाई। उनका हाथ मेरे मुंह पर था। वो मुझे रोक रहे थे। मैं पूरा टाइम ये बोल रही थी कि मेरी मम्मी वहां खड़ी है। प्लीज अंकल मुझे जाने दो। मेरी मम्मी वहां खड़ी है।’

फिर ऐसे भागीं आयशा खान

आयशा खान घटना को लेकर अंत में बताती हैं, ‘मैं चिल्लाती रही लेकिन उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा। लेकिन अचानक से भगवान की दया से उनके दिमाग में पता नहीं क्या आया उसने मुझे कहा कि यहीं पर खड़े रहना मैं बस दो मिनट में आया। वो जैसे ही एक गेट से बाहर आया और मैंने उसे बाहर जाते देखा। फिर मैंने खुद को बोला कि आयशा भागो यहां से।’ आयशा ये पूरी घटना को सुनाते हुए रोती नजर आईं। वहीं, एंकर भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। घटना बेहद ही दर्दनाक और डरावनी रही।