Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) लंबे समय से चर्चा में है। इसका ग्रैंड प्रीमियर 15 अक्टूबर को किया गया था। शो में कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद काफी बवाल देखने के लिए मिला। घर में कभी ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार तो कभी अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली है। ऐसे में आज यानी कि शनिवार 21 अक्टूबर को शो का पहला वीकेंड का वार एपिसोड ऑन एयर किया जाएगा। इसका एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाईजान को एक्ट्रेस ईशा मालवीय की क्लास लगाते हुए देखा जा सकता है। वो उन्हें ‘सेल्फ ऑब्सेस्ड’ भी बताते हैं। चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है?

‘बिग बॉस 17’ के पहले वीकेंड का वार के प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर जब स्टेज पर आते हैं तो वो घरवालों से पूछते हैं, ‘इन दोनों में कौन झूठा लगा?’ इस पर घर के लगभग सदस्य ईशा मालवीय का नाम लेते हैं। इस पर एक्टर कहते हैं, ‘अग्रेसिव व्यवहार करता था। कितना गंभीर आरोप है। आप अपने कन्वीनियंस के हिसाब से बर्ताव कर रही हो और मन्नारा को आप सेल्फ ऑब्सेस्ड बताती हो। आप घर की सबसे ज्यादा सेल्फ ओब्सेस्ड सदस्य हो।’ इससे एक बात तो साफ है कि शो का पहला वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है। भाईजान घर के सदस्यों को सबक सिखाते हुए एक बार फिर से एंग्रीमैन अवतार में दिखाई देने वाले हैं।

क्या है पूरा मामला?

अब अगर बात की जाए कि आखिर सलमान खान ने ईशा मालवीय की क्लास क्यों लगाई? दरअसल, आपने अगर ग्रैंड प्रीमियर देखा हो तो ईशा मालवीय ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ शो में एंट्री की थी लेकिन दोनों की शुरुआत ही काफी खराब रही थी। ‘उड़ारिया’ फेम एक्स कपल ग्रैंड प्रीमियर में ही झगड़ गया था और एक्ट्रेस ने इस दौरान अभिषेक पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने उन पर मार-पिटाई जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में घर में दोनों के बीच बहस और करीबियां भी देखने के लिए मिली। अब इस मामले को लेकर ही भाईजान ने घर के सदस्यों की राय जाननी चाही की दोनों में से कौन झूठा लगा है। इसी को लेकर उन्होंने उनकी जमकर क्लास लगाई।

वीकेंड का वार में आएगी ‘गणपत’ की स्टारकास्ट

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में फिल्म ‘गणपत’ की स्टारकास्ट नजर आने वाली है। इसका प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को घर के सदस्यों के साथ देखा गया था और इस दौरान अभिषेक कुमार और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा के बीच बड़ी बहस भी देखने के लिए मिली थी।