Bigg Boss 17 Finale: ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले से पहला एविक्शन हो गया है। इसमें पहला नाम अरुण माशेट्टी का है। उन्हें अजय देवगन और आर माधवन ने घर से बेघर किया है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि एक और कंटेस्टेंट घर में बेघर हो गया है और टॉप 3 में बड़ा बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। दरअसल, द खबरी की रिपोर्ट की मानें तो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) विनर की रेस से बाहर हो गई हैं। हालांकि, अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है। बताया जा रहा है टॉप 2 और 3 की लिस्ट में भी बड़ा उलट-पलट देखने के लिए मिला।

द खबरी की पोस्ट की मानें तो अंकिता लोखंडे ‘बिग बॉस 17’ के विनर की रेस से बाहर हो गई हैं। इसी के साथ ही टॉप 3 का लिस्ट भी सामने आ गई है। द खबरी की रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि टॉप 3 में पहले स्थान पर अभिषेक कुमार, दूसरे पर मुनव्वर फारूकी और तीसरे पर मन्नारा चोपड़ा हैं। ऐसे में अंकिता के बाहर होने की खबर से फैंस निराश हो गए हैं। अगर इस पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘ये अनफेयर है।’ यूजर ने नेपोटिज्म का आरोप भी लगाया था। दूसरे ने लिखा, ‘कंफर्म है?’ तीसरे ने लिखा, ‘पहले दिन से मन्नारा और मुनव्वर टॉप 2 में होंगे।’ इसी के साथ एक अन्य ने लिखा, ‘मुनव्वर जीतेगा बिग बॉस।’ इसी तरह से लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

कौन होगा ‘बिग बॉस 17’ का विनर?

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के विनर को लेकर फैंस के बीच क्यूरोसिटी बढ़ती ही जा रही है। माना जा रहा है कि टॉप 2 में अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी के बीच तगड़ा कम्पटीशन देखने के लिए मिलने वाला है। कुछ फैंस कह रहे हैं कि टॉप 2 में मन्नारा और मुनव्वर पहुंचेंगे। वहीं, विनर मुनव्वर को बताया जा रहा है। खैर, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शो का विनर कौन होता है।