Bigg Boss 17 Grand Finale: Ankita Lokhande: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है और घर में पहले कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने कॉमेडी की। इसके बाद शो में कंटेस्टेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस से लाइमलाइट चुराई। इसके बाद ग्रैंड फिनाले से अरुण माशेट्टी का पहला एविक्शन हुआ। इस दौरान सलमान खान ने अंकिता लोखंडे को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने 4 बार शादी की है। इस बात को टीवी एक्ट्रेस ने कबूला भी है। चलिए बताते हैं पूरा मामला…

दरअसल, सलमान खान ने अंकिता लोखंडे को सात वचन दिलवाते हैं। इस दौरान ‘भाईजान’ ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने 4 बार शादी की है। इसे वो कबूलती भी हैं। फिर एक्टर खुलासा करते हैं कि उन्होंने विक्की के साथ 4 बार शादी की है। अब 5वीं बार शो नहीं करवाने वाला है। इस दौरान ‘भाईजान’ ने उनसे 7 वचन भी लिए।

अंकिता लोखंडे ने सास से किया वादा

इस दौरान अंकिता लोखंडे ने सास से वादा किया कि वो अपने पति को हमेशा खुश रखेंगी। उनसे प्यार करेंगी। कभी भी दोनों झगड़ा नहीं करेंगे। इस दौरान सलमान खान जैन फैमिली से मजाक करते दिखे। विक्की जैन की मां ने भी अंकिता से कहा कि उनके घर में हमेशा से ही लड़कियों को इज्जत दी गई है। उन्हें भी दी जाएगी वही इज्जत। सलमान ने कहा कि कपल लंबे समय तक साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इनके बीच अनबन होगा तो इसकी एक ही वजह होंगी। उन्होंने अंकिता की सास की ओर इशारा किया। हालांकि, ये सब वो मजाकिया अंदाज में कहते हैं। विक्की इस पर खूब ठहाके लगाकर हंसते हैं।

सास ने की बच्चों की डिमांड

अंकिता कहती हैं, ‘मेरी मम्मी हमेशा मुझे प्यार करती हैं। बहुत ध्यान रखती हैं।’ सास ने कहा, ‘अंकिता हम तुमको बहुत प्यार देंगे।’ इस पर सलमान खान उनके मजे लेते हुए दिखे। अंकिता की सास ने उनसे बच्चों की भी डिमांड की है।

बहरहाल, आपने देखा होगा कि शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच काफी बहस देखने के लिए मिली। एक्ट्रेस पर उनकी सास ने कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनकी सास बुरी तरह से ट्रोल हुई थीं। विक्की और अंकिता के बीच इतनी तीखी बहस हो चुकी है कि एक्ट्रेस ने तलाक तक के लिए बोल दिया था। हालांकि, बाद में दोनों में सुलह हुई और सब कुछ ठीक हो गया।