Bigg Boss 17 Upcoming Episode Update: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस आयशा खान (Ayesha Khan) की एंट्री के बाद से स्टैंडअप कॉमेडियन की जिंदगी में भूचाल आया हुआ है। वो एक के बाद एक मुनव्वर को लेकर खुलासे कर रही हैं, जो कि काफी शॉकिंग। आयशा शो में उनकी एक्स वाइफ से लेकर टू टाइमिंग तक के बड़े खुलासे कर चुकी हैं। ऐसे में अब फैमिली वीक में घर का माहौल काफी इमोशनल बना हुआ है। परिवार से मिलने के बाद हर कंटेस्टेंट रोता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में अब अपकमिंग एपिसोड में मुनव्वर से मिलने उनकी बहन घर में आ रही हैं। इसका प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें वो भाई से मिलने के बाद फफककर रोते हुए नजर आ रही हैं।

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर ‘बिग बॉस 17’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि मुनव्वर फारुकी की बहन शबाना घर में एंट्री कर रही हैं। उनकी एंट्री के बाद कॉमेडियन शॉक्ड हो जाते हैं और काफी इमोशनल हो जाते हैं। वहीं, बहन भी भाई को देख खुद को रोक नहीं पाती हैं। वो मुनव्वर को देख इतनी इमोशनल हो जाती हैं कि गले लगकर खूब रोती हैं। कॉमेडियन भी शबाना से मिलकर बहुत रोते हैं। भाई-बहन का प्यार देखकर घरवाले भी खुद को रोक नहीं पाते हैं। उनकी आंखों से भी आंसू बहने लगते हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में देख सकते हैं कि शबाना, मुनव्वर से आयशा खान को लेकर बात कर रही हैं। वो दोनों के रिश्ते और विवादों पर रिएक्शन दे रही हैं और कहती हैं, ‘अपना पर्सनल किसी को क्यों बताना? चाहे आयशा ही क्यों ना हो? तू ही अकेला है ब्रेकअप वाला डिवोर्स वाला? तेरी बिचिंग के लिए घर का कोई कोना नहीं छूटता है।’ इस वीडियो पर फैंस ने खूब रिएक्शन्स दिए हैं। वो मुनव्वर को सपोर्ट कर रहे हैं।

आयशा खान ने लगाया मुनव्वर पर धोखा देने का आरोप

बहरहाल, ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में आयशा खान को मुनव्वर फारुकी पर गंभीर आरोप लगाते हुए देखा गया था। उन्होंने दावा किया था कि नाजिला से उनकी बात हुई थी और मुनव्वर ने नाजिला के साथ मिलकर अपनी एक्स वाइफ को धोखा दिया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि कॉमेडियन शो में आने से पहले बाहर किसी को अपना रिश्ता भेजकर आए थे। इन सब बातों से मुनव्वर को देखा गया था कि वो बुरी तरह से टूट गए थे। इस दौरान कॉमेडियन को माफी मांगते हुए भी देखा गया था। लेकिन, आयशा ने गुस्से में कहा था कि वो उनके धज्जियां उड़ाकर यहां से जाएंगी। खैर, अब देखना होगा कि बहन की एंट्री के बाद शो में मुनव्वर अपनी गेम को कैसे खेलते हैं और पर्सनल लाइफ को कैसे दूर रखते हैं।