Anurag Dobhal Wedding Pics: ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ चुके फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। अनुराग के फैंस उन्हें यूके 07 राइडर के नाम से भी जानते हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रितिका चौहान संग सात फेरे लिए हैं। अनुराग की शादी की तस्वीरें ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ चुकी उन्हीं की दोस्त आयशा खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही यूट्यूबर ने भी अपने खास दिन की कुछ झलकियां फैंस को दिखाई हैं।
आयशा ने दिखाई झलक
आयशा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि अनुराग ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, रितिका ने अपने इस खास दिन के लिए रेड कलर का लहंगा चुना। फोटो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर घुटने पर बैठे और रितिका खड़ी हैं। दोनों एक दूसरे को देखते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए आयशा ने कैप्शन में लिखा, “इस प्यारे कपल को शादी मुबारक, भगवान आपको हमेशा साथ रहने का आशीर्वाद दें।”
अनुराग ने भी दिखाई झलक
वहीं, अनुराग डोभाल ने अपनी शादी के एक फंक्शन की रील पोस्ट की और लिखा, “आज तुम्हें हमेशा के लिए अपना बना लूंगा।” उस वीडियो में कपल नीले रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करते हुए नजर आया। इसके साथ ही अनुराग डोभाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैं वाकई इस दिन को जिंदगी भर जीना चाहता था। मैंने आप लोगों के लिए हर व्लॉग और हर पल को रिकॉर्ड किया है। मेरा विश्वास करें कि हमने जो जिया है, वह आपको जरूर पसंद आएगा। कल से इस सीरीज को पोस्ट करना शुरू करूंगा।”
लेडी लव के बारे में अनुराग ने की थी बात
अनुराग ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में अपनी लेडी लव के बारे में खुलकर बात की। ‘बिग बॉस 17’ के विनर रहे मुनव्वर फारूकी पर कटाक्ष करते हुए अनुराग ने कहा, “मैं मुनव्वर नहीं हूं कि घर के बाहर कुछ कहूं और फिर घर के अंदर बिल्कुल अलग बयान दूं। मैंने घर के अंदर उस लड़की का सम्मान किया है और मैं आगे भी ऐसा करता रहूंगा। हर कोई मुनव्वर जैसा नहीं होता।”
‘मैं हिंदू हूं…’ पहलगाम हमले के बाद विवियन डीसेना ने फिर किया रिएक्ट, बोले- मैं यहां रहने के लिए…