टीवी का पसंदीदा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान के इस शो को खूब पसंद किया जा रहा है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में कंटेस्टेंट के बीच खूब बवाल देखने को मिल रहे हैं।
अब हाल ही में, बिग बॉस ने मुनव्वर के लिए गेम को काफी मुश्किल कर दिया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने एंट्री ले ली है।
एक तरफ जहां सलमान खान ने बीते वीकेंड के वार में उनकी जमकर क्लास लगाई, तो वहीं आयशा ने भी मुनव्वर के कई बड़े राज खोले हैं, जिसे जानने के बाद घरवालों से लेकर दर्शक तक हैरान हैं। उन्होंने मुनव्वर पर कई महिलाओं को डेट करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा भी आयशा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
‘कई महिलाओं के साथ एक साथ रिश्ते में रहे हैं’
आयशा खान ने IANS से बातचीत में कहा कि उसने झूठ बोला था। ‘मुझे नहीं पता कि वह एक साथ कितनी महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में रहा है। यह तो वो जानकारी है जो मुझ तक पहुंच पाई है। जो मुझे पता है। वह बहुत सी लड़कियों से बातें किया करता था। एक से आप कह रहे हो कि आई लव यू और दूसरी से आप कह रहे हो कि शादी के लिए तुमसे अच्छी लड़की नहीं मिल सकती। किसी से आप कह रहे हो कि मुझे छोड़कर मत जाओ। कुल मिलाकर शो में जाने से पहले उसने कई लड़कियों को प्रपोज किया। तो गुनाहों की लिस्ट निकालूंगी तो फिर…. ऐसे ऐसे शब्द इस्तेमाल किए हैं कि अल्लाह ही मालिक है।’
रोते हुए नजर आए मुनव्वर फारुकी
वहीं आयशा ने शो में मुनव्वर से बात करते हुए कहा कि आपने मुझे बताया था कि ‘आपने नजीला से रिश्ता तोड़ लिया है, लेकिन आप शो में उसके साथ अपने रिश्ते के बारे में इतनी जोर-शोर से बात कर रहे हैं। आपने मुझसे कहा था कि आप मुझसे प्यार करते हो और मेरे साथ समय बिताना चाहते हो। सिर्फ मेरे और उसकी बात होती ना तो मैं शायद ये बातचीत सुन लेती, लेकिन इसमें अन्य महिलाएं भी शामिल थीं। इसके बाद मुनव्वर फारूकी रोते हुए दिखे और उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मैंने दिल तोड़ा है और मैं इससे खुश नहीं हूं। अगर बिग बॉस दरवाजा खोलेंगे तो मैं बाहर चला जाऊंगा।’