Bigg Boss 17 से ईरानी फार्मासिस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नावीद सोल बाहर हो गए हैं। उनका एविक्शन घरवालों के लिए काफी शॉकिंग था। हर कोई उनके बेघर होने के कारण रो रहा था। लेकिन जो सबसे ज्यादा दुखी दिखा वो थे अभिषेक कुमार। दोनों को घर में अक्सर एक दूसरे से बात करते हुए देखा जाता था। अब शो से बाहर होने के बाद नावीद ने कहा कि उनके मन में अभिषेक के लिए प्यार है और उनका कहना है कि अभिषेक भी उनके लिए ऐसा ही महसूस करते हैं।

नावीद से पूछा गया कि क्या वह घर में किसी की तरफ अट्रेक्टेड थे? इसपर नावेद ने कहा कि उनका अभिषेक के साथ एक स्पेशल कनेक्शन बन गया था। अभिषेक बहुत अच्छे इंसान हैं और उनका दिल बहुत खूबसूरत है। नावीद ने कहा कि वह अपना और अभिषेक का रिश्ते को जानने के लिए शो में और दिन रहना चाहते थे।

उन्होंने कहा,”मैं अपना और अभिषेक का रिश्ता समझने के लिए घर में और दिन रहना चाहता था। मैं जानता हूं हमारे बीच कुछ मैजिकल हो रहा था। मैं उम्मीद करता हूं मैं जल्द उस चीज का पता लगा सकूं।” उनसे पूछा गया कि क्या ये सिर्फ एक तरफा था या अभिषेक की तरफ से भी उन्हें कनेक्शन लग रहा था? इसपर नावीद ने कहा, “हम दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे। जिस तरह हम एक दूसरे से बात किया करते थे, पता नहीं ये सब टीवी पर दिखाया जा रहा था या नहीं, लेकिन ये बहुत खूबसूरत था। मैं इसे अच्छे से समझना चाहता हूं कि उसका मेरा रिश्ता क्या है।”

नावीद से बताया गया कि अभिषेक घरवालों से बात कर रहे थे और उन्हें ये बोला गया कि नावीद को बता दिया जाए कि अभिषेक उनके लिए कुछ महसूस नहीं करते। इसपर नावीद ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ये सच है। क्योंकि कई बार आपको समझना होता है कि कुछ चीजें बहुत सेंसिटिव होती हैं। लोग रिश्तों में इंटरफेयर करना चाहते हैं, लेकिन इससे आपका कोई लेना देना नहीं है, ये अभिषेक और मेरे बीच है। मगर लोग बोलते रहते हैं और आप फिर डर जाते हो। मुझे लगता है कि जब वो और मैं अकेले होते हैं हमें वो कनेक्शन महसूस होता है। तो मुझे लगता है कि लोगों को अपने काम से काम रखना चाहिए और मुझे, अभिषेक को अपना काम करने देना चाहिए।

नावीद ने बिग बॉस में अपने अनुभव को शेयर किया। उन्होंने कहा कि इस शो में आकर वह खुद के बारे में काफी चीजें जान पाए हैं। यहां उन्होंने हिंदी सीखी। नावीद ने इंडियन खाने की भी खूब तारीफ की। घरवालों को लेकर नावीद ने अपनी राय बताई। उनके मुताबिक विक्की जैन दिमाग के कमरे में रहना डिजर्व करते हैं, लेकिन तहलका और अरुण को बेघर हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रिंकू और सना का भी नाम लिया।

जिन लोगों ने नावीद की भाषा को लेकर उन्हें कमजोर समझा। या जिन्हें लगता था कि क्योंकि नावीद हिंदी नहीं जानते तो वह वीक कंटेस्टेंट हैं, उनके लिए नावीद ने कहा कि वह सभी एक दिन करमा भुगतेंगे।