Bigg Boss 17 में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन अपने मुद्दों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अंकिता ने झगड़े में विक्की से कहा था कि उन्हें तलाक ले लेना चाहिए और अब कुछ अलग ही देखने को मिला है। शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विक्की जैन ने अंकिता को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडया यूजर्स में नाराजगी देखने को मिल रही है।
वीडियो में विक्की जैन और अभिषेक किसी बात को लेकर बहस कर रहे हैं। अंकिता विक्की के साथ बेड पर बैठी हैं और कुछ बोल रही हैं। तभी विक्की उनकी तरफ हाथ ले जाते हैं लेकिन फिर वहां से उठ जाते हैं। अंकिता ये देखकर हैरान रह जाती हैं और वहां बैठे अरुण पूछते हैं कि ये क्या है। वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायर हो रहा है।
X (पूर्व में ट्विटर) पर मुनव्वर की जनता नाम के एक हैंडल से वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “यार, विक्की जैन सच में अंकिता लोखंडे को थप्पड़ मारने वाला था। घर पर क्या होता होगा किसको पता। ये तो सच में विक्की जैन का इनवेस्टमेंट लग रहा है।”
यूजर्स के कमेंट्स
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “विक्की हाथ उठाने गया, अंकिता शॉक थी। बाद में विक्की ने कंबल का बहाना बनाया तब अंकिता ने हां में हां मिलाई। उसने गलत किया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “वो कह रहा है मैंने कंबल फेंका। ये बहुत गलत है और अंकिता भी इसे छिपाने की कोशिश कर रही हैं।” कुछ लोग इस वीडियो को लेकर सफाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “वो हाथ उसने कंबल पर मारा है, शुरू में मुझे भी थप्पड़ लगा लेकिन मैंने कई बार देखा तो दिखा, जब वो हाथ दूर वालें एंगल से कंबल पर मार रहा है गुस्से में, वही वो जूम कर के दिखा है। तो ऐसे ही लग रहा है कि हाथ उठाया, लेकिन ऐसा नहीं है।”
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि दोनों के बीच इस तरह कुछ देखने को मिला हो। दोनों अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ते रहते हैं। अंकिता भी कई हफ्ते पहले विक्की को लात मारने की बात कह चुकी हैं। इस बात को लेकर विक्की की मां ने अंकिता पर सवाल भी उठाये थे।