Bigg Boss 17: टीवी के सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ को दर्शकों खूब पसंद करते हैं। इस वक्त बिग बॉस के शो का 17वां सीजन चल रहा है। ये सीजन बाकी के सीजन से काफी अलग है। इस बार शो में दो शादीशुदा कपल हैं और बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के साथ एक्स भी है। ये सीजन इसलिए भी खास है क्योंकि बिग बॉस खुद इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ खेल रहे हैं। शो की शुरुआत में बिग बॉस ने घर को तीन हिस्सों में बांटा और कंटेस्टेंट्स को भी अलग-अलग ग्रुप में वहां भेजा। अब अचानक बिग बॉस ने सभी तीन हिस्सों दिल, दिमाग और दम को खत्म कर दिया। जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ लिविंग एरिया में रहने के लिए मजबूर हो गए।

हाल ही में द खबरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें बिग बॉस एक बार फिर घरवालों को मुश्किल में डालते दिखे। लेकिन इससे सबसे ज्यादा जो प्रभावित होने वाला है, वो है विक्की और अंकिता का रिश्ता। बिग बॉस ने अंकिता और विक्की को अलग-अलग करके कन्फेशन रूम में बुलाया। पहले अंकिता के सामने बिग बॉस ने कंडीशन रखी कि अगर वह दिल वाले कमरे में दोबारा जाना चाहती हैं तो उन्हें अपने पति विक्की को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करना होगा। अंकिता ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया।

विक्की ने किया नॉमिनेट?

इसके बाद बिग बॉस ने विक्की जैन को बुलाया और उनसे कहा कि उनको नया कुछ नहीं करना है। जैसे पहले उन्होंने पूरे सीजन के लिए नील भट्ट को नॉमिनेट किया था अब वैसे ही अंकिता को करना होगा। अगर वह दिल वाले कमरे में रहना चाहते हैं तो उन्हें अपनी पत्नी अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करना होगा। विक्की ने ऐसा किया या नहीं, ये तो नहीं दिखाया गया, लेकिन अंकिता के साथ उनका झगड़ा जरूर हुआ।

वीडियो में अंकिता को विक्की से नाराज होते दिखाया गया। पहले बिग बॉस ने सभी घरवालों के सामने अंकिता को बताया जो टास्क उन्हें दिया गया था वो ही विक्की को दिया गया था। इसपर सभी घरवालों के रिएक्शन देखने लायक होते हैं। फिर अंकिता, विक्की से अकेले में कहती हैं कि वह विक्की की बात को समझ रही हैं। विक्की उनसे कहते हैं कि अगर वह समझ रही हैं तो उनकी बात में ‘अरे’ क्यों आ रहा है? इसके बाद अंकिता, विक्की से कहती हैं कि तुमने मुझे भी गेम की तरह इस्तेमाल कर रहे हो क्या?