सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 17) का सीजन 17 काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। ऐसे में अब वो घड़ी आ गई है, जब इसे लेकर दर्शकों और फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। इस कॉन्ट्रोवर्सियल शो को 15 अक्टूबर यानी कि आज टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा। शो का ग्रैंड प्रीमियर आज यानी कि रविवार रात 9 बजे जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर लाइव किया जाएगा, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। वहीं, कई गानों पर तो भाईजान भी झूमते हुए नजर आने वाले हैं, जिसके प्रोमो वीडियोज भी इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब शो के 11 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इसमें क्राइम रिपोर्ट समेत कई कंटेस्टेंट्स हैं, जो शो में बवाल मचाने वाले हैं। चलिए बताते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन हैं…?

‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सबसे पहले टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का नाम सामने आया था, जिसकी पुष्टि भी हो चुकी है। दोनों का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है। वो डांस करते दिखे थे, जिसमें उनके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने के लिए मिली थी। उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा चोपड़ा के नाम पर भी मुहर लग चुकी है। उनका भी एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सलमान खान के साथ ‘लाल दुपट्टा’ गाने पर डांस मूव्स दिखा रही हैं। वहीं, ‘उड़ारियां’ फेम ईशा मालविया और टीवी एक्टर अभिषेक कुमार का नाम भी शो के लिए कंफर्म हुआ है। दोनों शो के प्रीमियर से पहले ही आपस में भिड़ते दिखे हैं। इनका प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है।

इसके साथ ही अगर अन्य नामों की बात की जाए तो इसमें मुनव्वर फारुखी, क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, अनुरोग डोभाल, फिरोजा खान, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांतमैस्ती, नविद सोल, सना रईस खान, सोनिया बंसल और सन्नी आर्या का नाम सामने आया है। इन नामों की पुष्टि द खबरी के ट्विटर अकाउंट से की गई है।

3 पार्ट में बांटा गया है शो

इसके अलावा अगर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ की बात की जाए तो इसे हर बार वाले सीजन से काफी अलग बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शो को तीन भागों में बांटा गया है। इस बार का कॉन्सेप्ट काफी अलग होने वाला है। इसे तीन पार्ट दिल, दिमाग और दम में बांटा गया है। कपल्स को दिल में, सिंगल कंटेस्टेंट को दिमाग में और दम में वो कंटेस्टेंट होंगे, जिनके पास स्पेशल पावर होगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सीजन में कपल्स और सिंगल कंटेस्टेंट्स के बीच धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। वहीं, जानकारी ये भी है कि बिग बॉस इस बार भेदभाव भी करने वाले हैं। खैर, अब तो शो के प्रीमियर के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर क्या बवाल मचने वाला है?