टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो का प्रोमो आ चुका है, जिसमें सलमान खान ने इस बार की थीम बता दी है। इस बार सिंगल और कपल्स इस शो में एंट्री लेने वाले हैं। शो के प्रीमियर डेट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन कंटेस्टेंट्स के नाम लगातार सामने आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का नाम कंफर्म हो चुका है। इसके अलावा कुछ लोगों का नाम घर में एंट्री लेने वालों की लिस्ट में शामिल हुआ है।

इन कंटेस्टेंट्स के नाम पर लगी मुहर?

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में सुर्खियां बंटोरने वाली बेबिक धुर्वे का नाम सीजन 17 के लिए सामने आया है। पहले कहा जा रहा था कि अंकिता लोखंडे अकेले शो में जा रही हैं, लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने पति विक्की जैन के साथ कपल में एंट्री लेंगीं। इसके साथ ही अभिषेक कुमार, ईशा मालविय, ईशा सिंह, हर्ष बेनीवाल, समर्थ जुरेल, खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी का नाम सामने आया है।

अंकिता लोखंडे लेकर जाएंगी 200 ड्रेस?

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन की रनरअप रहीं हिना खान अपने आउटफिट्स को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। उन्होंने एक दिन भी अपने कपड़े रिपीट नहीं किए थे। अब लग रहा है कि अंकिता लोखंडे, हिना खान का रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं। जी हां! रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता लोखंडे ने शो में एंट्री करने की तैयारी कर ली है और वह जोर-शोर से शॉपिंग कर रही हैं। खबरों की मानें तो अंकिता 40-50 नहीं, बल्कि 200 ड्रेसेस के साथ शो में जाने वाली हैं।

राखी सावंत के पति आदिल होंगे शो का हिस्सा?

कई दिनों से खबर आ रही थी कि राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी भी ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा हो सकते हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है, लेकिन इस वक्त उनके कई लीगल केसेस चल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने कंफर्म नहीं किया है कि वह शो का हिस्सा होंगे या नहीं।