सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में इन दिनों बवाल मचा हुआ है। वाइल्ड कार्ड की लगातार एंट्री हो रही है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से एक नाम काफी चर्चा में रहा है। वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान हैं। उन्होंने शो में आने से पहले खुद को मुनव्वर फारुकी के साथ अपने रिश्ते की पोल खोली थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। उन्होंने कॉमेडियन पर टू-टाइमिंग का भी आरोप लगाया। इसी बीच अब आयशा की एंट्री घर में हो चुकी है। इसका प्रोमो भी सामने आया है और इसमें देख सकते हैं कि उनका सामना मुनव्वर फारुकी से हुआ है।

सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में देख सकते हैं कि आयशा खान, मुनव्वर फारुकी से रिलेशनशिप और आरोपों से जुड़े सवाल करती हैं, जिस पर कॉमेडियन कोई जवाब नहीं दे पाते हैं। उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है। इसमें देख सकते हैं कि एक्ट्रेस मुनव्वर से पूछती हैं, ‘आप मुझसे यह बोलकर आए थे कि आपका ब्रेकअप हो चुका है।’ इस पर मुनव्वर जवाब देते हैं, ‘मैं नाटक कर रहा था कि मैं उन्हें डेट कर रहा था।’ इस पर आयशा ने उनसे फिर से पूछा, ‘क्या आपने मुझसे, जो बात बोली थी वो झूठ थी।’ इससे स्टैंडअप कॉमेडियन इनकार करते हुए नजर आते हैं।

टू-टाइमिंग पर ऐसा था मुनव्वर का रिएक्शन

आयशा खान ने आगे कहा, ‘क्या उन्होंने उनसे आई लव यू नहीं बोला था।’ इस पर मुनव्वर ने ‘हां’ में जवाब दिया। आयशा ने फिर कहा, ‘क्या आप टू-टाइमिंग नहीं कर रहे थे।’ इस पर आयशा ने ये भी कहा, ‘अगर सिर्फ मेरे और उनके बारे में बात होती तो मैं सुन लेती, लेकिन इसमें एक और महिला इनवॉल्व है।’ ये सारी बात सुनकर मुनव्वर के होश उड़ जाते हैं। इस दौरान उनके बगल में खड़ीं मनारा चोपड़ा मुस्कुराते हुए नजर आती हैं।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को कर रहे डेट

खबरों की मानें तो मुनव्वर फारुकी इन दिनों सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नाजिला सीताशी को डेट कर रहे हैं। वो उनके साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। वो बिग बॉस में भी कई बार नाजिला के साथ अपने रिश्ते पर बात कर चुके हैं।