बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 को शुरू हुए पहला हफ्ता पूरा हो चुका है। इस पहले हफ्ते में शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स ने खुलकर अपना गेम आगे बढ़ाते नजर आए। इस दौरान विक्की जैन, मुनव्वर फारुखी, मानरा चोपड़ा दिलचस्प खेल खेलते दिखे।
पहले हफ्ते इन तीनों सदस्यों ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ भयंकर लड़ाई देखने के बाद व्यूअर्स को ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस का दूसरा रूप देखने को मिला।
इसके अलावा अंकिता लोखंडे का यूट्यूबर्स के लिए दिया गया बयान काफी चर्चा में हैं। बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे की फिरोजा खान यानी कि खानजादी के साथ बहस हो गई। दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साधते नजर आए। अब हाल ही में अंकिता के इस बयान पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
अंकिता लोखंडे ने क्या कहा था
दरअसल हाल ही में फिरोजा खान के साथ अंकिता लोखंडे की जुबानी जंग देखने को मिली। खानजादी ने कहा कि वह अंकिता से बात नहीं करना चाहती है। अंकिता कहती हैं कि खानजादी सिर्फ ड्रामा करके लाइमलाइट में रहना चाहती हैं। इस पर फिरोजा कहती हैं कि वह सीरियल नहीं कर रहीं। ये सुनते ही अंकिता भड़क जाती हैं और जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहती हैं कि ‘तुम लोग हो कौन? तुम रोज हमारी वजह से दिख रहे हो, हमारा शो है ये, टेलीविजन हमारा है और बिग बॉस टेलीविजन पर ही आता है। अब अंकिता का यह बयान काफी वायरल हो रहा है।
अंकिता लोखंडे के बयान पर अर्जुन बिजलानी ने दी प्रतिक्रिया
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने हमेशा टीवी इंडस्ट्री का साथ दिया है, लेकिन मुझे लगता है कि यूटयूबर्स भी काफी हार्ड वर्किंग होते हैं। सभी लोग एक्टर्स नहीं हो सकते, लेकिन लोगों को एंटरटेन करने के लिए वह भी बहुत मेहनत करते हैं। तो हम ये क्यों नहीं कहते कि सभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हैं। #justmyopinion। इस टॉपिक पर बहस नहीं चाहिए।’