सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। आए दिन नए नए ड्रामे देखने को मिलते हैं। दर्शक शो को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं पूरे हफ्ते के लड़ाई झगड़े के बाद वीकेंड के वार का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

इस संडे इस शो का मजा दोगुना होने वाला है। शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है। जिसके बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। इस वीकेंड के वार में सलमान खान के अलावा अब उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी शो को होस्ट करेंगें। खान ब्रदर्स कंटेस्टेंट के साथ काफी मौज मस्ती भी करेंगे।

अरबाज-सोहेल की हुई ‘बिग बॉस’ में एंट्री

दरअसल ‘बिग बॉस 17’ के मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है। जिसमें अरबाज खान और सोहेल खान कंटेस्टेंट को अपना इंट्रो देते हैं, इसके बाद कहते हैं कि “हम यहां आए हैं। आपके खिलाफ करने मुकदमा, जिसे अगर आप प्रूफ नहीं कर पाए तो लगेगा सदमा। इसके बाद खान ब्रदर्स कपल्स के मजे लेते नजर आते हैं। सोहेल पूछते है कि यहां पर सबसे मंझा हुआ खिलाड़ी कौन है?

जिसपर अरबाज कहते हैं कि “मंझा नहीं पता लेकिन बंधा हुए एक खिलाड़ी है जिसका नाम नील है। ऐश्वर्या नील ने सबको बांधा हुआ है। इसके बाद दोनों भाई अंकिता और विक्की का भी मजाक उड़ाते नजर आए। इसके बाद सोहले कहते हैं कि मिया बीबी के झगड़े को सुलझाने का हमारे पास कोई टिप है। जवाब में अरबाज हंसते हुए कहते हैं कि हम दोनों के पास? इस पर सोहेल कहते हैं कि हमारा जो करेंट स्टेटस है। उसके हिसाब से कुछ टिप देना भी नहीं चाहिए।”

बिग बॉस रोस्ट स्पेशल को खान ब्रदर्स करेंगे होस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि अब अरबाज खान और सोहेल खान अब हर रविवार को सलमान खान की जगह शो होस्ट करते नजर आएंगे। दरअसल शो का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरबाज सोहेल से कहते हैं कि इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि अगर हम इसे साइन करेंगे तो बाहर का कोई शो नहीं कर सकते हैं। इस पर सोहेल कहते हैं कि हां हमने बहुत शो किए हैं बाहर के चैनल के लिए। इस पर सोहेल आगे कहते हैं कि साइन तो कर देंगे लेकिन हम कर क्या रहे हैं। वहीं अरबाज बोलते हैं कि अरे हम बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं। इसके बाद सलमान खान की एंट्री होती है और वह कहते हैं कि शुक्रवार और शनिवार को वो होस्ट करेंगे और संडे को अरबाज-सोहेल रोस्ट करेंगे।