Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस 17’ में एक्टर्स के साथ-साथ यूट्यूबर्स भी आए हैं। उत्तराखंड के मशहूर राइडर अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया भी इस सीजन का हिस्सा हैं। लेकिन अक्सर उन्हें बिग बॉस और शो के मेकर्स से शिकायत करते देखा जाता है। अनुराग का कहना है कि बिग बॉस शो में आए टीवी स्टार्स के प्रति बायस्ड हैं। इतना ही नहीं वह ये भी कहते हैं कि शो में उनके फैंस (ब्रो सेना) का नाम बार-बार लिया जाता है। पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान को अनुराग से इसपर बात करते भी देखा गया था। सलमान ने कहा था कि वह खुद ब्रो सेना को बीच में लाते हैं और मेकर्स पर बरसते हैं।

टीवी एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने अनुराग को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसपर उन्हें भर-भर कर गालियां पड़ रही हैं। काम्या ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा था, “ब्रो सेना, ब्रो सेना बंद करो,  आप अपना काम करो आपकी सेना अपना काम करेगी।” बस काम्या का ये ट्वीट अनुराग के फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने काम्या के ट्वीट को भद्दे कमेंट्स से भर दिया।

काम्या ने अपनी पोस्ट पर आए कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिन पर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं। स्क्रीनशॉट के साथ काम्या ने एक कैप्शन भी लिखा है, जो है “खैर, अनुराग परेशान थे कि बहार क्या हो रहा है, उन्हें ये जरूर देखना चाहिए! इनके लिए वह मेकर्स से लड़ रहे हैं? बहुत दुख की बात है! तुम सबके लिए… बोलते रहो… मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। शुभकामनाएं!”

आपको बता दें कि अनुराग को अक्सर शिकायत करते हुए देखा जाता है। जिसके चलते बिग बॉस ने उनका नाम क्राई बेबी रख दिया है। अनुराग ने पिछले दिनों में कई बार शो छोड़ने की बात कही है। इसके लिए वह मेकर्स को कॉन्ट्रैक्ट तोड़े जाने पर 2 करोड़ रुपये देने को भी तैयार हैं।

बिग बॉस ने हाल ही सभी को एक साथ लिविंग एरिया में बुलाया और फटकार लगाई। बिग बॉस ने अनुराग को कहा कि वह अपने व्यवहार से घर में नेगेटिविटी फैला रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस के फैंस भी अब अनुराग से नाखुश नजर आ रहे हैं।