Ankita Lokhande-Vicky jain Fight Video: सलमान खान (Salman Khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में आए दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस और जबरदस्त झगड़ा देखने के लिए मिलता है। ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें विक्की जैन (Vicky jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को अलग-अलग कमरे में रखा गया। दोनों दो मकान में बांट दिया गया। बिग बॉस ने दिल, दिमाग और दम के मकान में रहने वाले सदस्यों को बदलने का ऐलान किया। वहीं विक्की, अंकिता से अलग होकर दिमाग में शिफ्ट हो जाते हैं तो इससे एक्ट्रेस काफी परेशान दिखाई देती हैं। इसके बाद उनके बीच झगड़ा देखने के लिए मिलता है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि जब बिग बॉस एक्ट्रेस को अकेले परेशान होते देखते हैं तो वो उनसे पूछते हैं कि आखिर क्या बात है, वो परेशान क्यों दिख रही हैं? बिग बॉस आगे कहते हैं कि जिसके लिए वह परेशान हो रही हैं वो तो बगल वाले कमरे में खुशी से नाच रहा है। अब इतना सुनने के बाद ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। इसके वीडियो में अंकिता को पति विक्की पर बरसे और उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए देखा जाता है। इतना ही नहीं वो उन्हें कहती हैं कि वो भूल जाएं कि दोनों शादीशुदा हैं।

अंकिता हसबैंड विक्की से कहती हैं, ‘चले जाओ। तुमको मुझसे बात करने की जरूरत नहीं है। सच में तेरे साथ रहकर दिमाग खराब हो गया है। भूल जा कि हम दोनों शादीशुदा हैं। आज से तू अलग, मैं अलग और तू ही हमेशा से ऐसा ही था शातिर। तूने मुझे यूज किया है।’ एक्ट्रेस आगे हाथ जोड़ कर उन्हें वहां से जाने के लिए भी कहती दिखाई देती हैं।

सलमान ने ऐश्वर्या से की विक्की की तुलना

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हर दूसरे दिन अनबन देखने के लिए मिल रही है। शो में दोनों के बीच कई बार लड़ाइयां देखने के लिए मिली हैं। इनके बीच किसी ना किसी बात को लेकर आपस में तीखी बहस देखने के लिए मिल ही जाती है। ऐसे में हाल ही में दोनों के बीच मनमनुटाव और गलतफहमियां देखने को मिली, जिसके बाद ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने विक्की के व्यवहार की तुलना ऐश्वर्या शर्मा से कर दी। आपने देखा होगा कि शो में अक्सर ऐश्वर्या शर्मा पति नील पर भड़क जाती हैं। उन्हें उनके व्यवहार की वजह से ही सोशल मीडिया पर लोग अक्सर ट्रोल करते रहते हैं।

अनुराग डोभाल ने किचन में की तोड़फोड़

इसके अलावा सोशल मीडिया पर शेयर किए प्रोमो में देख सकते हैं कि अंकिता के झगड़े के बाद अनुराग डोभाल काफी गुस्से में नजर आते हैं। उनके और अरुण माशेट्टी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने के लिए मिलती है। अनुराग घर के सामान तोड़ देते हैं। इसके बाद बिग बॉस उन्हें जमकर फटकार लगाते हैं और फिर इस तोड़फोड़ की वजह से किचन को बंद करने का आदेश दे दिया जाता है। इससे घरवाले काफी घबरा जाते हैं। अब तो आगे क्या होगा ये एपिसोड आने के बाद ही साफ हो पाएगा।