सलमान खान (Salman Khan) का चर्चित शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का ग्रैंड प्रीमियर बीती रात यानी कि रविवार 15 अक्टूबर को किया गया। शो में 17 कंटेस्टेंट्स ने शिरकत की। इसमें दो कपल रहे। पहली जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की रही। दोनों को शो में देखने के लिए फैंस काफी बेताब दिखे। वहीं, दूसरी जोड़ी अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की रही, जिन्होंने तीखी बहस के साथ ही शुरुआत की। ऐसे में शो अंकिता और विक्की ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार और धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तो मिली साथ ही उन्हें सलमान ने सात वचन दिलाए और उन्होंने एंट्री को लेकर भी रिएक्शन दिया।

दरअसल, अंकिता और विक्की के शो में एंट्री के बाद सलमान खान उनका ग्रैंड वेलकम करते हैं। इसके बाद वो कहते हैं, ‘हमने इन्हें कई बार शो में आने के लिए अप्रोच किया और फाइनली वो इस शो में आ गईं।’ वहीं, एक्ट्रेस ने इस पर मजेदार रिएक्शन भी दिया कि वो बिग बॉस के 17वें सीजन में कैसे आईं? इस पर अंकिता कहती हैं, ‘विक्की ने बेच दिया मुझे, बिक गई मैं…’। इस पर ‘भाईजान’ कहते हैं, ‘अच्छा, विक्की आना चाहते थे तो आप उनके लिए आई हैं।’ प्रीमियर में कपल मजेदार बातें भी करता है।

इसके साथ ही ग्रैंड प्रीमियर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने एक-दूसरे के बारे में बुराइयां और अच्छाइयां बताई। इस बीच कपल के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली। एक्ट्रेस को विक्की की एक आदत पसंद नहीं आती है कि वो हर किसी में जल्दी घुल-मिल जाते हैं। ऐसे में उनका कहना है कि वो जल्दी किसी के साथ ना घुले-मिलें।

अंकिता-विक्की को सलमान खान ने दिलाए सात वचन

‘बिग बॉस’ के घर में जाने से पहले सलमान खान, अंकिता और विक्की को सात वचन दिलाते हैं। इस दौरान ‘भाईजान’ ने अंकिता से वचन दिलवाया कि अगर वो कोई भी गलती करती हैं और कभी सोती हुई मिलती हैं तो उनकी सारी गलतियों और डांट को विक्की जैन झेलेंगे। वहीं, भाईजान ने विक्की को फनी वचन दिलाए कि वो एक्ट्रेस के पैर दबाएंगे, जब भी वो थक जाएंगी। साथ ही विक्की पत्नी को अपने सिर पर बैठाएंगे। इस दौरान अंकिता काफी खुश दिखाई देती हैं। दोनों की एंट्री के बाद उनके फैंस काफी खुश दिखाई देते हैं।