दर्शकों का पसंदीदा शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान के इस शो में कंटेस्टेंट दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दे रहे हैं। हालांकि घर में सबसे ज्यादा टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन लाइमलाइट बटोर रहे हैं। दोनों के बीच लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं।

जहां बीते एपिसोड में विक्की और अंकिता की मां दोनों को समझाने आई थीं। वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता और विक्की के बीच एक बार फिर से तकरार देखने को मिली। अंकिता खुलेतौर पर अपने पति को धमकी देती नजर आ रही हैं। अंकिता ने आखिर ऐसा क्यों किया हम आपको बताते हैं।

अंकिता ने विक्की को समझाया

दरअसल हाल ही के एपिसोड में विक्की जैन को समर्थ जुरेल से अभिषेक कुमार की पर्सनैलिटी के बारे में बातचीत करते हुए देखा गया था। इसके बाद समर्थ ने विक्की से हुई सारी बात का अभिषेक के सामने खुलासा कर दिया। इसी बात का जिक्र करते हुए अंकिता ने विक्की को समझाते हुए कहा कि मुझे पता है कि तुम क्या महसूस कर रहे हो। तुम किसी को कुछ भी जवाब नहीं दोगे। चिंटू, पिंटू, टिंटू, उन्हें अपने से दूर रखो।” इस पर विकी कहते हैं कि “हां, मैं समझ रहा हूं।” अंकिता ने आगे कहा कि “आप इस हफ्ते किसी को कोई सफाई नहीं देंगे। आप इस हफ्ते किसी से बात नहीं करेंगे। आप उन लोगों के साथ बैठें जिन्हें आप पसंद करते हैं, इंजॉय करें और गेम के बारे में चिंता ना करें।”

अंकिता ने आगे कहा कि “अगर कोई आपसे बात नहीं करना चाहता है तो उनसे बात न करें। मैं यहां आपके लिए हूं और जो लोग आपके साथ बैठना चाहते हैं वे आपके साथ बैठेंगे। ये लोग कौन हैं? वे किस बारे में बात कर रहे हैं? वे खेल के बारे में कुछ नहीं पता। कोई बात नहीं, चीजें होती रहती हैं। जब तुम समर से बात कर रहे थे तो मैंने तुम्हें चेतावनी भी दी थी। याद है मैंने तुमसे कहा था कि उसके साथ ऐसा मत करो वह तुम्हारी पीठ में छुरा घोंप देगा और ऐसा ही हुआ।”

मैं घर छोड़कर चली जाउंगी

अंकिता ने आगे कहा कि “जिस ने तेरी ये बेज्जती की है, किसी चीज के लिए नहीं। यह एक खेल है, मैं समझती हूं लेकिन मेरे घर ये लोग नहीं आएंगे विक्की और अगर तू इनको लेके आया ना तो मैं घर छोड़ के चली जाउंगी। मैं तुम्हें ये सब इसलिए कह रही हूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि तुम बाकी सभी कंटेस्टेंट के साथ सब सही कर लोगे। लेकिन विक्की इससे मुझे बहुत दुख हो रहा है। आपके पत्ते अब खुल गए हैं जिसके कारण लोगों को अब आप पर कोई भरोसा नहीं रहा है।”