Ankita Lokhande Vicky Jain: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss17) में इन दिनों अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) का रिश्ता काफी चर्चा में है। शो में पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच काफी झगड़े देखने के लिए मिले। इसी बीच इनके ब्रेकअप और तलाक की चर्चा भी जोरों पर होने लगी। इसके बाद शो में विक्की मां ने शिरकत की थी और उन्होंने इस दौरान बहू अंकिता को गलत ठहराया था। अब ऐसे में शो के फैमिली वीक में एक बार फिर से एक्ट्रेस की सास आईं और इस दौरान अंकिता ने पति के साथ रिश्ते पर उनसे बात की।

अंकिता लोखंडे ने फैमिली वीक के एपिसोड में पति के साथ अपने रिश्ते पर सास से बात की। वो रात में विक्की जैन की मां के पास जाती हैं और उनसे बात करने की इच्छा जाहिर करती हैं। पहले तो वो उनसे बात करने से मना कर देती हैं लेकिन बाद में राजी हो जाती हैं। इस दौरान ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने विवाहित रिश्ते पर गलत काम करने वाली अकेली नहीं थीं। इस दौरान अंकिता सास से बात करते हुए भावुक भी हो जाती हैं।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सास से कहा कि सिर्फ वो अकेले ही गलत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से चीजें हुई हैं। वो जैसी यहां दिख रही हैं बाहर भी वैसे ही हैं। अंकिता ने सास से ये भी कहा कि वो तो उनके साथ रहीं नहीं हैं तो उन्हें पता नहीं है कि कपल साथ में कैसे रहता है। इसलिए एक्ट्रेस ने जरूर समझा कि उन्हें ये सारी बातें बताना चाहिए। वो घर में ऐसे ही मस्ती करते रहते हैं।

अंकिता ने सास से मांगी माफी

सास से बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने आगे कहा कि उन्हें ये चीजें बहुत प्रभावित कर रही हैं कि घरवाले उनके बारे में ये सारी बातें समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो उनसे हाथ जोड़कर दिल से माफी मांगना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर किसी को उनकी चीजों से कोई दिक्कत हुई हो तो उसके लिए माफी मांगती हैं। इस बीच पति विक्की जैन भी कमरे में आते हैं और उन्हें समझाने लगते हैं।