सलमान खान का शो बिग बॉस 17 इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इस बार शो में टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं। शो में दोनों ने बहुत की प्यार से एंट्री ली थी, लेकिन दूसरे हफ्ते के बाद से ही अंकिता और विक्की के बीच बवाल शुरू हो गया था।
दोनों अकसर एक दूसरे से परेशान नजर आते हैं। दोनों के बीच तलाक तक की बात हो चुकी है। अंकिता शो के बाद विक्की से अलग होने का हिंट दे चुकी हैं। वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने नेशनल टीवी पर अपने पति को बहुत सारे थप्पड़ मारे हैं। अंकिता का यह अवतार देखकर सभी हैरान रह गए हैं।
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने तो यहां तक कह दिया है कि वह विक्की जैन को लेकर घर के बाहर फैसला लेंगी। इसके अलावा उन्होंने विक्की पर दूसरी लड़कियों पर नजर रखने का भी आरोप लगाया है। आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात इतनी बढ़ गई, हम आपको बताते हैं।
अंकिता ने विक्की जैन को पीटा
दरअसल बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा मालवीय गार्डन एरिया में कार्टवील कर रही थीं, तब अंकिता ने कहा कि “मैं शो में आने से पहले रोज 10 किलो मीटर चलती थी। नॉर्मली बीच पर ही मैं 8 किलोमीटर चल लेती थी।” इस पर पीछे बैठे विक्की, अंकिता का मजाक उड़ाते हुए इशारों में कहते हैं कि अंकिता झूठ बोल रही है। विक्की की इस हरकत पर अंकिता को बहुत गुस्सा आता है। वह पहले तो विक्की को गाली देते-देते रुक जाती हैं और फिर गुस्से में अपने पति के चेहरे पर जोर-जोर थप्पड़ पर थप्पड़ मारती हैं।”
इसके बाद वह अपने पति को ‘टट्टू’ कह देती हैं, और कहती हैं कि “मेरा पति दूसरी महिलाओं को फिटनेस के लिए मोटिवेट करता है और अपनी पत्नी की मेहनत को अनदेखा करता है। इन्हीं हरकतों की वजह से मैं किसी दिन तुझसे दूर हो जाऊंगी। लोग अपने पार्टनर की वजह से आगे बढ़ते हैं और तू मुझे डीमोटिवेट करता है। मैं भी अब से तेरे सामने ही दूसरों की तारीफ करूंगा और तुझे बेकार बोलूंगी।”
शो से बाहर आने के बाद अंकिता लेंगी फैसला
इसके बाद दोपहर में सभी तैयार हो रहे होते हैं, तब मन्नारा और ईशा कहती हैं कि अंकिता हॉट लग रही रही है। इस पर विक्की कहते हैं कि उन्हें उनकी पत्नी बिल्कुल भी हॉट नहीं लगती, बल्कि क्यूट लगती हैं। ये सुनते ही अंकिता गुस्से से लाल हो जाती हैं। अंकिता इस पर विक्की से कहती हैं कि “मुझे पता है कि तेरा मुझसे दिल भर गया है। दूसरी लड़कियों से नजर हटेगी, तब तो अपनी बीबी को देखेगा। घर से बाहर निकलने के बाद मैं भी अपना फैसला लूंगी। इसके बाद में बाली चली जाऊंगी। इस पर विक्की कहते है कि जल्दी फैसला लो फिर मैं भी बाली जाऊंगा।”