बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे इस वक्त अपने प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्हें रोज शाम को उल्टी जैसा मन होता है और खट्टा खाने का मन करता है। अब वो कहती दिखीं कि उनके पीरियड्स मिस हो गए हैं और उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ है। इस बारे में वह विक्की से बात करती दिखीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंकिता ने किचन में खड़े होकर जिग्ना और रिंकू को बताया था कि आजकल उनके साथ अजीब हो रहा है। उनका रोज शाम को खट्टा खाने का मन करता है और उल्टी जैसा महसूस होता है। वहां तहलका और अरुण भी मौजूद होते हैं। रिंकू और जिग्ना ये सुनकर काफी खुश हो जाती हैं और उन्हें कहती हैं ये तो अच्छी बात है। वहीं अरुण भी उन्हें छेड़ते दिखते हैं। रिंकू कहती हैं कि जब तक ये क्लियर नहीं हो जाता कि वह प्रेग्नेंट हैं या नहीं, वह उनका पूरा ख्याल रखेंगी।
विक्की को बताई प्रेग्नेंसी टेस्ट की बात
अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें अंकिता कहती हैं कि उन्हें कुछ सही नहीं लग रहा है। वह कन्फ्यूज हैं उनका मूड ऊपर नीचे हो रहा है। वह विक्की से कहती हैं कि उनका कल और आज प्रेग्नेंसी के लिए ब्लड टेस्ट हुआ है और उन्होंने यूरिन प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया। वह विक्की से कहती हैं कि उनके पीरियड्स मिस हो गए हैं। अभी अंकिता को ये नहीं पता चल पाया है कि वह प्रेग्नेंट हैं या नहीं। लेकिन उन्होंने घर जाने की इच्छा जाहिर की है।
बता दें कि अगर अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को हाल ही में बिग बॉस ने अलग-अलग कमरों में शिफ्ट कर दिया है। अंकिता शुरुआत से ही दिल के कमरे में हैं, लेकिन विक्की को दिल से शिफ्ट करके दिमाग के कमरे में डाल दिया है। इससे अंकिता काफी दुखी हैं और इस बात को लेकर उनके बीच झगड़े भी हो चुके हैं।
इस बार बिग बॉस के घर में दो शादीशुदा कपल हैं। अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ शो में आई हैं और नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा शो का दूसरा मैरिड कपल है।