Bigg Boss 17 में वो सब हो रहा है जो इससे पहले इस शो में कभी नहीं हुआ। बीते दिनों अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चे हुए थे। पहले अंकिता ने रिंकू और जिग्न वोरा से कहा था कि उन्हें खट्टा खाने का मन कर करता है। इसके बाद उनको अपने पति विक्की जैन से कहते देखा गया था कि उनके पीरियड्स मिस हो गए हैं और उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट हुआ है। हालांकि इसके बाद शो में इसके बारे में कुछ दिखाया नहीं गया है, लेकिन हाल ही में एविक्ट हुए नावीद सोल ने अंकिता की प्रेग्नेंसी की तरफ इशारा किया है।

नावीद ने दिया हिंट

नवीद सोले ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए इस तरफ इशारा किया है। उनसे अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर हो रही चर्चा के बारे में सवाल किया गया। जिसपर नावीद ने कहा कि अब तक सब पॉजिटिव ही लग रहा है और वह इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। नावीद ने बताया कि अंकिता ने उनसे वादा किया है कि वह उनके बच्चे का नाम रखेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि अंकिता और नावीद ने मिलकर बच्चे के लिए हिंदी और वेस्टर्न नाम भी सोचे हैं।

नावीद ने कहा, “देखिए, अभी सब कुछ पॉजिटिव डारेक्शन में ही जा रहा है और मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। अंकिता ने मुझसे वादा भी किया कि वह बच्चे का नाम रखने में मेरी मदद लेगी। हमने हिंदी और वेस्टर्न नामों को मिलाकर नाम रखने का प्लान किया है। मेरे दिमाग में कुछ नाम हैं, लेकिन मैं उन्हें तभी शेयर करूंगा जब सही समय आएगा।”

आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी को लेकर बीते कुछ दिनों से कयास लगाये जा रहे हैं। ये खबर तब फैली जब लाइव फीड में अंकिता को किचन एरिया में रिंकू धवन और जिग्ना वोरा से कहते देखा गया कि रोज शाम को उन्हें उल्टी जैसा मन होता है और खट्टा खाने को दिल करता है। इसपर रिंकू और जिग्ना ने उनसे कहा था कि ये अच्छी बात है। रिंकू ने ये भी कहा था कि जब तक ये कंफर्म नहीं हो जाता कि वह सच में प्रेग्नेंट हैं या नहीं तब तक वह उनका ख्याल रखेंगी।

विक्की से की थी घर जाने की जिद

इसके बाद अंकित और विक्की को आपस में बात करते हुए देखा गया था। जिसमें अंकिता ने कहा था कि उनके पीरियड्स मिस हो गए हैं और वह आजकल अजीब महसूस कर रही हैं। उनके दो बार प्रेग्नेंसी टेस्ट हुए, जिसकी रिपोर्ट का वह इंतजार कर रही थीं।