Bigg Boss 17 Updates: ‘बिग बॉस 17’ को शुरू हुए तीन हफ्ते बीत चुके हैं। हर दिन ये शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। अंकिता लोखंडे इस सीजन में काफी सुर्खियां बंटोर रही हैं। उनके पति विक्की जैन भी शो का हिस्सा हैं और दोनों के प्यार से लेकर झगड़े के खूब चर्चे हो रहे हैं। लेकिन इस शो में अंकिता को अक्सर अपने पूर्व प्रेमी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते देखा गया है। हाल ही में अंकिता, सुशांत को याद कर इमोशनल हो गईं।

सुशांत को याद कर अंकिता की आंख में आए आंसू

कलर्स द्वारा शेयर किए प्रोमो में अंकिता और अभिषेक कुमार को गार्डन एरिया में बैठे दिखाया गया है। अंकिता सुशांत के लिए कहती है कि वह बहुत मेहनती थे और उन्होंने सुशांत से मेहनती इंसान नहीं देखा। इसपर अभिषेक कहते हैं कि उन्होंने तय किया था कि वह कभी अंकिता से इसके बारे में बात नहीं करेंगे। अंकिता कहती हैं कि उन्हें सुशांत पर गर्व महसूस होता है और ये कहकर उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।

अंकिता के होंगे दो बच्चे

इसके अलावा आने वाले एपिसोड में अंकिता के बच्चों के बारे में भविष्यवाणी होने वाली है। सनी आर्या उर्फ तलहका भाई चेहरा पढ़कर अंकिता का भविष्य बताया है। उन्होंने पहले विक्की का चेहरा पढ़ा और उन्हें बताया कि उनके दो खास दोस्त हैं जिनसे वह हर बात शेयर करते हैं। इसके बाद तहलका ने अंकिता के बारे में बताया कि अगला साल उनके लिए अच्छा होने वाला है, उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर होंगे और जल्द उन्हें एक बेटी होगी।

जिग्ना वोरा ने बताया होंगे जुड़वा बच्चे

जिग्ना वोरा जो एक ज्योतिषी भी हैं उन्होंने भी अंकिता के भविष्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तहलका चेहरा पढ़ते हैं और वह नंबर से भविष्य बताती हैं। जिग्ना ने बताया कि अंकिता साल 2025 में मां बनेंगी। उससे पहले ये संभव नहीं है और उनके एक साथ दो बच्चे होंगे। इसपर अंकिता कहती हैं कि कई लोगों ने उन्हें बताया है कि उनके जुड़वा बच्चे होंगे। इसके साथ ही अंकिता ने कहा कि वह एक बेटी भी चाहती हैं।