अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की को अक्सर ‘बिग बॉस 17’ में झगड़ते हुए देखा जाता है। अंकिता कभी विक्की को चप्पल फेंक कर मारती हैं तो कभी उन्हें लात से मारती हैं। इस मुद्दे को लेकर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां यानी एक्ट्रेस की सास के बीच कहासुनी देखने को मिलने वाली है।
बेटे-बहू की लड़ाई में अंकिता के पिता को बीच में ले आईं विक्की की मां
अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आने वाले हैं। शो के प्रोमो में दिखाया कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां घर में एंट्री लेती हैं। विक्की की मां घरवालों के साथ हंसी मजाक करती हैं और अपने बेटे को खूब प्यार करती हैं। इसके बाद उन्हें अंकिता से अकेले में बात करते हुए दिखाया। वह विक्की संग अंकिता के बर्ताव को लेकर उनसे बात करती हैं और उनके माता-पिता को बीच में ले आती हैं। इसपर अंकिता भड़क जाती हैं और उन्हें जवाब देती हैं।
सास पर भड़कीं अंकिता लोखंडे
विक्की की मां कहती हैं,”जिस दिन तुमने लात मारी थी, पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को फोन किया। ‘तुम अपने पति को ऐसे लात मारती थीं?” अपनी सास की बात सुन अंकिता को काफी बुरा लगता है और वह कहती है,”मम्मी को फोन करने की क्या जरूरत थी, मेरी मां अकेली है, मेरे पापा की डेथ हुई है। आप मेरे मम्मी पापा को मत बोलो प्लीज।”
‘बिग बॉस 17’ में जाने से पहले हुई थी अंकिता के पिता की डेथ
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे ने अगस्त 2023 को अपने पिता शशिकांत लोखंडे को खोया था। उन्हें स्वास्थ संबंधी दिक्कते थीं। इस बुरे वक्त में अंकिता अपनी मां का सहारा बनकर खड़ी रहीं। अंकिता के साथ विक्की जैन ने भी उनकी मां को बेटे बनकर सपोर्ट किया है।