‘बिग बॉस 17’ दिन पर दिन और भी दिलचस्प बनता जा रहा है। सिंगल कंटेस्टेंट्स से ज्यादा इस शो में कपल आपस में ज्यादा लड़ते नजर आ रहे हैं। इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने नील भट्ट के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए ऐश्वर्या शर्मा की क्लास लगाई थी। अब विक्की और अंकिता बुरे विवाद में पड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल बिग बॉस ने कमरों की फेरबदल की है। जिससे अंकिता और विक्की के बीच झगड़ा हो गया है।
अंकिता और विक्की के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें घरवालों को शो में होने वाले बड़े ट्विस्ट के बारे में बताया जाता है। आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस ने अपने घर को मोहल्ला और उसमें तीन घर बांट रखे हैं। पहले दिल, दूसरा दम और तीसरा दिमाग। क्योंकि अंकिता के पति वक्की शो की शुरुआत से ही सबको ज्ञान देते दिखते हैं तो बिग बॉस ने उन्हें दिमाग के घर में शिफ्ट कर दिया है। जबकि अंकिता दिल में ही रहेंगी।
शो का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें विक्की को बिग बॉस का मैसेज पढ़ते हैं, जो है- “विक्की भैया को दिमाग के मकान में न भेजता तो भला मैं क्या करता?” ये पढ़ते हुए विक्की काफी खुश नजर आते हैं। जबकि अंकिता बुरी तरह दुखी और नाराज नजर आती हैं।
इसपर बिग बॉस उनसे कहते हैं, “क्यों आपका मुंह इतना उतरा हुआ है? जिसके लिए मुंह उतरा है वो तो वहां पर नांच रहा है। बहुत ज्यादा खुश है।” बाद में विक्की को अंकिता के पास आकर उनसे बात करते दिखाया गया है। इसपर अंकिता कहती हैं, “मत कर मैं लात दे दूंगी चला जा अभी।” अंकिता इतने में ही नहीं रुकतीं। वह विक्की को मतलबी, बेवकूफ बोलती हैं। अंकिता कहती हैं, “किस्मत खराब हो गई सच में तेर साथ रहकर। अब भूल जा कि हम शादीशुदा हैं।” ये कहते हुए अंकिता वहां से चली जाती हैं।
अंकिता का फूटा गुस्सा
विक्की इसके बाद भी अंकिता से बात करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अंकिता कहती हैं, “आज से तू अलग मैं अलग। तू ऐसा ही था हमेशा से। तूने मुझे यूज किया। प्लीज जाइये आप यहां से।”
अंकिता और विक्की के बीच अक्सर मनमुटाव होते देखा जा रहा है। विक्की घरवालों के साथ दोस्ती निभाने में व्यस्त रहते हैं और अंकिता उनसे उम्मीद करती हैं कि वह उनके साथ समय बितायें। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होती रहती है।